Sawan Somwar: 71 साल बाद बना यह अद्भुत संयोग, भोपाल में इस माह बनेंगे सवा करोड़ से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग

Sawan Somwar: भगवान शंकर (Lord Shankar) की भक्ति करने वाले भक्तों के लिए यह सावन मास (Sawan Somwar) बड़ा ही खास होता है। हालांकि, इस बार सावन मास को लेकर कुछ ऐसा संयोग बना है जो काफी कम देखने को...
sawan somwar  71 साल बाद बना यह अद्भुत संयोग  भोपाल में इस माह बनेंगे सवा करोड़ से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग

Sawan Somwar: भगवान शंकर (Lord Shankar) की भक्ति करने वाले भक्तों के लिए यह सावन मास (Sawan Somwar) बड़ा ही खास होता है। हालांकि, इस बार सावन मास को लेकर कुछ ऐसा संयोग बना है जो काफी कम देखने को मिलता है। विशेष रूप से इस बार सावन मास की शुरुआत सोमवार के दिन से हुई है और इसका अंत भी सोमवार के दिन ही होगा। ऐसे में सावन मास कुछ खास बन गया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के सभी इलाकों में भगवान शंकर के मंदिरों में तड़के से ही अभिषेक और आरती की धुन सुनाई देने लगी। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

1953 में सोमवार के दिन हुई थी सावन की शुरुआत: 

यह संयोग पूरे 71 साल बाद बना है। इससे पहले 1953 में 26 जुलाई के दिन सावन की शुरुआत सोमवार से हुई थी और सावन खत्म भी सोमवार के दिन 24 अगस्त को हुआ था। इस लिहाज से इस सोमवार को लोग काफी विशेष मान रहे हैं। भगवान शिव को समर्पित इस मास को विशेष बनाने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में अलग-अलग मंदिरों में काफी साजों सजावट की गई है और रुद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। जानकारी है कि भोपाल में विभिन्न स्थानों पर पूरे सावन महीने में करीब सवा करोड़ से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।

भोपाल में कुछ मंदिरों का विशेष महत्व: 

भगवान शंकर के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है, लेकिन भोपाल में कुछ मंदिरों की खास मान्यता और महत्व है। जिसमें भोजपुर शिव मंदिर, बड़वाले महादेव मंदिर, गुफा शंकर मंदिर और दुर्गा धाम मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों में सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली। भोजपुर मंदिर में 501 किलो फूलों से भगवान शंकर का श्रृंगार भी किया गया है। वहीं, करोंद के हनुमान मंदिर में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक सवा करोड़ शिवलिंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 

Sawan Somwar 2024: MP का ऐसा गांव जहां हर एक पत्थर में है शिव का वास, गली-गली में शिवलिंग का निर्माण

Sawan 2024: भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना आज से शुरू, ज्योतिषाचार्य से जानें कैसे करें रुद्राभिषेक

NEET-UG Case Hearing: नीट-यूजी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Tags :

.