AR Rahman : एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर उठाया बड़ा कदम, लीगल नोटिस की दी चेतावनी
AR Rahman : ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखतें हैं। लेकिन इन दिनों वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। आपको बता दें, हाल ही में एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने वाला का फैसला किया था। एआर रहमान औरउनकी पत्नी सायरा बानो ने की शादी को 29 साल हो गए हैं, दोनों ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया।इस दौरान एआर रहमान को लेकर कई तरह की ख़बरें और अफवाहें सोशल मीडिया पर फ़ैल रही थी। जिसको लकेकर उन्होंने एक कड़ा कदम उठाया है, और अब उन्होंने उन यूट्यूबर्स और प्लेटफॉर्म को लीगल नोटिस भेजा है जो उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं। इसके साथ ही एआर रहमान ने आपत्तिजनक कंटेंस हटाने के लिए कुछ घंटे की मोहलत दी है।
24 घंटे की दी मोहलत
एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोटिस शेयर किया है। ये नोटिस उन्होंने उन लोगों के लिए शेयर किया है जो उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें फैलाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। एआर रहमान की तरफ से जारी किये गए इस नोटिस में कहा गया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूबर्स उन्हें पत्नी से अलग होने की खबर के बारे में बदनाम करने वाले कंटेंट लिख रहे हैं। उन्होंने नोटिस के जरिए में आपत्तिजनक कंटेट हटाने के लिए कहा है। आपत्तिजनक कंटेट के लिए उन्होंने 1 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे में हटाने के लिए कहा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
मोहिनी डे के साथ जोड़ा जा रहा है नाम
आपको बता दें, कि एआर रहमान के पत्नी सायरा बानो से अलग होने के कुछ समय बात ही उनकी बैंड की मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पार्टनर से अलग होने का एलान कर दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर तरह-तरह की बाते होने लगी थी। इसके बाद से एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप की अटकलें लगाई जाने लगीं /एआर रहमान और मोहिनी डे के कथित अफेयर से जुड़ा काफी कंटेंट वायरल हो रहा है। एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे हैं।