Ranbir Kapoor : रणबीर कपूर दादा राज कपूर की इस फिल्म का बनाना चाहतें हैं, रीमेक
Ranbir Kapoor : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने अभिनय के दम पर अपने फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई है। उनकी फिल्म एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर लोगो ने जमकर प्यार दिया। रणबीर अधिकार इंटरव्यू में अपनी फिल्मो के बारे में ज्यादा बाते करते हुए नजर नहीं आते हैं। लेकिन इन दिनों रणबीर कपूर अपणु आगामी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में, रणबीर कपूर गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में शामिल हुए। इस दौरान रणबीर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में बात की, रणबीर ने अपनी आने वाली फिल्मो के साथ-साथ अपनी बेटी से जुडी बाते भी शेयर की। आइये जानते हैं रणबीर ने इस दौरान क्या-क्या बातें की
राज कपूर की इस फिल्म का बनान चाहते हैं रीमेक
रणबीर कपूर ने बातचीत के दौरान बताया कि वे अपने दादा यानी राज कपूर कि फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं। उन्होंने फिल्म जगत में अपने परिवार के बारे में भी बाते की। रणबीर ने आईएफएफआई में फिल्मों के बन रहे रीमेक के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं रीमेक बनाने में विश्वास नहीं करता हूं। मेरा मानना है कि हर फिल्म अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ बनती है और उसे नहीं छेड़ना चाहिए। lखासकर राजकपूर की फिल्मों, लेकिन मैं उनकी एक फिल्म का रीमेक बनाना पसंद करूंगा। मैं उनकी फिल्म श्री 420 का रीमेक बनाना चाहता हूं। वो मेरी पसंदीदा फिल्म है। मैं उनकी फिल्म संगम का भी रीमेक बनाना चाहता हूं।
नहीं है दादा जैसा कॉन्फिडेंस
इस दौरान बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने आगे बताया कि उनके दादा ने 24 साल की उम्र में फिल्मों को डायरेक्ट, प्रोड्यूस, लिखना और एडिट करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्म आग के सभी काम खुद किए थे, लेकिन वह खुद 42 साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक उनमें ये कॉन्फिडेंस नहीं आया है। रणबीर ने बताया कि उन्होंने फिल्म जग्गा जासूस को प्रोड्यूस किया था, लेकिन वो फिल्म नहीं चली। इसी वजह से अब वह एक कहानी का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म आने वाली फिल्म रामायण से उनके फैंस को काफी उम्मीदे हैं, वे बेसब्री से इस फिल्म का इन्तजार कर रहें हैं।
ये भी पढ़ें : AR Rahman : एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर उठाया बड़ा कदम, लीगल नोटिस की दी चेतावनी