Hair Care : बालों में इन तेलों की मालिश से महीनेभर में बाल होंगे लंबे, घने खूबसूरत
Hair Care : लंबे बाल किस को पसंद नहीं होते,लंबे खूबसूरत बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल होता जा रहा है। जिसके कारण बाल कारण बाल डैमेज हो जातें हैं। इसके अलावा प्रदुषण के कारण भी बाल की वजह से भी बाल खराब होते हैं। इससे बचने के लिए कई महिलायें महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स भी लगाती है, लेकिन कोई ख़ास नतीजा देखने को नहीं मिलता है। इसलिए आज हम आपको कई तरह के हेयर ऑयल से लेकर घरेलू नुस्खे के बारे में बताएँगे। आज हम आपको कुछ ऐसे ऑयल के बारे बातएंगे जिससे आपके बालो का गिरना रुकेगा। इन ऑयल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये किसी भी तरह के खतरनाक केमिकल्स से फ्री होते हैं।
भृंगराज तेल की मालिश
भृंगराज जड़ी-बूटियों का राजा कहलाता है, क्योकि ये बालो के लिए काफी अच्छा रहता है। भृंगराज का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मदद करता है। इससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं जैसे बाल झड़ना, डैंड्रफ और बालों का रूखापन कम होता है। अगर आप भृंगराज के तेल को तिल के तेल में मिलाकर लगाएं तो आपके बाल और भी अच्छे हो जाएंगे। इसके लिए आपको दोनों तेलों को मिलाकर सप्ताह में एक दिन स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करने से जल्द फायदा नजर आने लगेगा।
आंवला तेल का इस्तेमाल
आंवला तेल भी बालो के लिए काफी अच्छा रहता है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं, जो बालों की जड़े मजबूत होती है। इससे बालों के झड़ने की समस्या में कमी आती है.बालों के कम झड़ने के कारण बाल घने नजर आने लगते हैं। आंवला तेल को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर लगाने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। इसलिए हफ्ते में दो बार काम से कम आंवला तेल की मालिश जरूर करें ।
ब्राम्ही तेल की मालिश
ब्राम्ही तेल स्कैल्प की समस्याओं को से छुटकारा दिलाता है। इसकी मालिश से स्ट्रेस में कम होता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इस असर के कारण बालों के टूटने और झड़ने की समस्या में कमी आती है। नारियल और जैतून के तेल को धीमी आंच पर गर्म करें, ब्राम्ही तेल को और फायदेमंद बनाने के लिए भृंगराज पाउडर, आंवला पाउडर और शिकाकाई पाउडर मिलाकर लगाना चाहिए।
मेहंदी का तेल
मेहंदी बालों के को रेंज के काम भी आती है। इसे कुछ लोग सफ़ेद बाल छुपाने के लिए भी इस्तेमाल करैत हैं। इसके अल्वा यह बालों की सेहत को बेहतर कर तेजी से बढ़ने में भी मदद करती है। मेहंदी का तेल लगाने से स्कैल्प पर नैचुरल ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ता है जिससे बालों की सेहत बेहतर होती है। इससे आपके बाल वाकई खूबसूरत और सिल्की होने लगते हैं।
ये भी पढ़ें : Tips For Dandruff : सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, ये एक चीज करेगी जादू