Action On Clinic: निरोग धाम क्लीनिक पर कार्रवाई, बिना अनुमति चल रहा कैंप और क्लीनिक को किया सील
Action On Clinic: गुना। जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सुठालिया रोड स्थित निरोग धाम क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के पास संचालन की कोई वैध अनुमति नहीं पाई गई। इस कार्रवाई में क्लीनिक संचालकों में हंड़कंप मचा हुआ है।
क्लीनिकों पर कार्रवाई
मक्सूदनगढ़ तहसीलदार धीरेंद्र गुप्ता और मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुकेश शर्मा ने निरोग धाम क्लीनिक का निरीक्षण किया। जांच में यह पाया कि क्लीनिक पर कैंप लगाया जा रहा था। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसके अलावा क्लीनिक के पास संचालन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। यह पहली बार नहीं है जब प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई की। कुछ समय पहले भोपाल रोड स्थित देव कृपा हॉस्पिटल पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। जांच में देव कृपा हॉस्पिटल के पास भी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले थे, जिसके चलते उसे सील कर दिया गया था।
सेहत से नहीं होगा खिलवाड़
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति और दस्तावेजों के संचालित सभी अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध क्लीनिक या डॉक्टर की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही अनियमितताओं पर प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है। अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर प्रशासन की यह कार्रवाई आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Temple: रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया महाकाल का दर्शन, देशवासियों के लिए की प्रार्थना
ये भी पढ़ें: Ujjain Vikram Utsav: 127 दिन रहगी विक्रमोत्सव की धूम, उज्जैन के बाद दिल्ली में भी होंगे आयोजन