Agar Malwa News: दोस्तों के साथ पार्टी में हैसियत ज्यादा उड़ाए रुपए, पूछताछ में निकला चोर, चाचा के घर से उड़ाए थे 95 हजार रूपए
Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले में अय्याशी और दोस्तों के साथ पार्टी पर रुपए खर्च करने की जानकारी लगने पर चोरी का एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया है। आरोपी ने रिश्ते में चाचा लगने वाले शख्स के सूने मकान में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के 80 हजार रुपए बरामद किए।
पिछले महीने हुई थी चोरी
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की रात को कसाई मोहल्ला में हुई थी। जिसकी शिकायत असरार खान उर्फ कक्कू पिता शौकत खान ने दर्ज कराई थी। इसमें कोई अज्ञात (Agar Malwa News) बदमाश घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अलमारी में रखे 95 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गया था। चोरी के वक्त घर में कोई नहीं था। आरोपी को घर में रूपए की लोकेशन की जानकारी पहले से थी। इसी का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार की
इसके बाद मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच शुरू की गई। मामले में मुखबिर ने सूचना दी कि परिवार का ही मोइन खान फरियादी के रिश्ते में भतीजा लगता है। आज-कल अय्याशी (Agar Malwa News) और दोस्तों के साथ पार्टी में अधिक रुपए खर्च कर रहा है। जिस पर पूछताछ में मोइन ने पुलिस के समक्ष चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: BJYM President Sexually Harassed: शादी का झांसा देकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष करता रहा यौन शोषण, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: Gwalior Nagar Nigam: ग्वालियर नगर निगम पर बिजली विभाग का 27 करोड़ रुपए बकाया, वसूलने का कोई जुगाड़ नहीं