BJYM President Sexually Harassed: शादी का झांसा देकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष करता रहा यौन शोषण, मामला दर्ज
BJYM President Sexually Harassed: बालाघाट। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने विवाह का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण करने, धमकाने और जातिगत रूप से अपमानित करने का मामला दर्ज किया। पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। मामला 2008 से 2024 के बीच का है। पीड़िता माध्यमिक शिक्षिका है, जो शासकीय सेवा में कार्यरत है। वहीं, जानकारी अनुसार वर्तमान में जिस युवती से भूपेन्द्र की सगाई की तस्वीरें सामने आईं, उसके अनुसार वह भी एक जिम्मेदार पद पर है।
भाजयुमो पर यौन शोषण का आरोप
पुलिस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2008 में एक निजी बीएड कॉलेज में भूपेन्द्र सोहागपुरे भी साथ पढ़ता था। जिसका प्रपोजन मैने मना कर दिया था। तीन साल बाद वह लगातार मुझसे अपने प्यार का इजहार करता रहा और बात करने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद 17 दिसंबर 2012 को उसने प्यार का प्रजोपल एक्सपेप्ट किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने मुझसे शादी करने का वादा किया था।
पीड़िता वर्ष 2013 से 2020 तक सिंगरौली जिले में माध्यमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ रही। जब वह छुट्टियों में घर पहुंची तो नेता भूपेन्द्र ने अपने मित्र भुवनेश्वर रजक के किराए के कमरे में शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध (BJYM President Sexually Harassed) बनाए। जब वह छुट्टियों में बालाघाट आया करती थी, तब भी वह दोस्त के कमरे में मुझसे शारीरिक संबंध बनाता था। उससे जब भी शादी की बात करो तो वह टाल देता था।
शादी का दिया झांसा
अक्टूबर 2016 में मुझे उसके किसी अन्य के साथ अफेयर का पता चला। युवती ने बताया कि जब उसने पूछा कि तुमने शादी का वादा किया था। इसके बाद से फिर 2017 से उसकी बातचीत हुई और इसी बीच अगस्त 2020 में बालाघाट के लामता में स्थानांरित होने के बाद भी वह मुझसे शारीरिक संबंध बनाता (BJYM President Sexually Harassed) रहा। भूपेन्द्र के किसी से अफेयर होने की जानकारी के बाद मैंने पूछा तो उसने उसे अपनी रिश्तेदार बता दिया। इसी को लेकर भूपेन्द्र ने उसे जातिगत रूप से अपमानित किया और स्वयं को भाजयुमो जिलाध्यक्ष बताते हुए शादी करने से बदनामी की बात कही।
जान से मारने की दी धमकी
भूपेन्द्र अफेयर को लेकर किसी से बात करने पर वह अध्यक्ष के पद का खतरा होने और जान से मारने की धमकी देता था। इसके बाद फिर भूपेन्द्र से युवती की चर्चा हुई तो उसने कहा था कि मैं अपने घरवालों को मना लेता हूं फिर शादी (BJYM President Sexually Harassed) कर लूंगा। कुछ दिन बाद फिर से युवती ने जब उससे शादी की बात की तो भाजयुमो के नेता भूपेन्द्र ने लांछन लगाकर शादी करने से मना कर दिया।
इसके बाद युवती को पता चला कि भूपेन्द्र की शादी होने वाली है। युवती ने बताया कि जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि फंक्शन चल रहा था। जिस पर डायल 100 को कॉल कर बुलाया गया। इसमें पुलिसकर्मी ने मुझे थाना जाकर रिपोर्ट (BJYM President Sexually Harassed) करने की बात कही। पीड़िता की शिकायत पर मामले में महिला थाना प्रभारी सोनाली ढोक ने बताया कि मामले में भूपेन्द्र सोहागपुरे के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। माननीय न्यायालय में पीड़िता के बयान के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी भूपेन्द्र का मोबाइल है बंद
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने भूपेन्द्र से एक बार इस मामले में बात करने की सोची थी। इसके चलते वह कल पुलिस के साथ फंक्शन में पहुंची थी। वहां से पुलिस वापस लौटी और पीड़िता की शिकायत को दर्ज किया। फिलहाल, भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे से इस मामले में पक्ष जानने का प्रयास किया तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि कार्यालय में इसको लेकर चर्चा की जाएगी। इससे संगठनात्मक तौर से भूपेन्द्र का भाजयुमो में पद खतरे में लग रहा है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Ganja Smuggler Arrested: बाबा के भेष में गांजा की तस्करी कर रहा था आरोपी, फिर पुलिस ने बिछाया जाल!