Alirajpur Crime News: कुल्हाड़ी से व्यक्ति पर जानलेवा हमला, सिर में फंसी कुल्हाड़ी
Alirajpur Crime News अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के नानी बोडोई ग्राम में किसी ने एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला (Man attacked with axe in Alirajpur) कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
घायल व्यक्ति वडोदरा रेफर
जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति राजू को आनन-फानन में कट्ठीवाड़ा में प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के वडोदरा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। (Alirajpur Crime News)
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, पूरा मामला अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के नानी बोडोई ग्राम का है। जहां, घायल राजू (उम्र-50 वर्ष) अपने साले के घर के बाहर रात्रि में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से राजू के सिर पर वार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटनास्थल से कुछ दूरी पर घायल राजू के साले ने जब आवाज सुनी तो फौरन पहुंचा तो देखा कि उसके जीजा के सिर पर किसी ने हमला कर दिया था।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल परिजनों की शिकायत पर कट्ठीवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किसने व्यक्ति पर हमला किया। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर इसकी पीछे क्या रंजिश रही है। पुलिस इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Umaria News: जिंदा महिला को दस्तावेजों में मृत बताने वाले दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित