Anuppur Crime News: प्राचार्य की अश्लीलता पर कार्रवाई की जगह हो रही आनाकानी, थाने में घंटों बैठे रहे बच्चें नहीं हुआ मामला दर्ज

Anuppur Crime News: अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोड़ीपानी में 5 छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लीलता के आरोप लगाए। जैतहरी थाना में शनिवार को शिकायत दर्ज करने आई छात्राओं को 8 घंटे थाने में बैठने के बाद...
anuppur crime news  प्राचार्य की अश्लीलता पर कार्रवाई की जगह हो रही आनाकानी  थाने में घंटों बैठे रहे बच्चें नहीं हुआ मामला दर्ज

Anuppur Crime News: अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोड़ीपानी में 5 छात्राओं ने प्राचार्य पर अश्लीलता के आरोप लगाए। जैतहरी थाना में शनिवार को शिकायत दर्ज करने आई छात्राओं को 8 घंटे थाने में बैठने के बाद 11 बजे रात बिना शिकायत दर्ज के वापस लौटा दिया गया। थाना में शिकायत देने के बाद अब तक 24 घंटे से ऊपर का समय हो गया है लेकिन छात्रों की शिकायत पर प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। वहीं, शिक्षा विभाग ने उक्त मामले की सूचना लगते ही प्राचार्य को शनिवार की शाम में पुष्पराजगढ़ अटैच कर दिया गया।

आठ घंटे थानें में बैठी रहीं छात्राएं

अनूपपुर जिले की कानून व्यवस्था का आलम यह है कि अपने शिकायत लेकर थाने पहुंची। छात्राओं को लगभग 8 घंटे थाने में बैठाया गया लेकिन शिकायत पर आनाकानी करते हुए मामला दर्ज नहीं किया गया। मामले में जब कुछ अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने उक्त मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को ही प्राचार्य को अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया।

छात्राओं को दिखाए थे अश्लील वीडियो

छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के ऊपर आरोप लगाए कि प्राचार्य द्वारा छात्राओं को केबिन में बुला कर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाए। बैड टच, और अश्लील बातें करने का दबाव बनाया जाता है। वहीं, एक छात्रा ने बताया कि कॉम्पटीशन एग्जाम ले जाने के बहाने बाइक पर बैठा कर हग करने और गंदी हरकतें करने लगे। इसके बाद बच्चियों ने परिजनों से बात कर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करने पहुंचे। जब इस विषय में अनूपपुर एसपी से बात करनी चाही तो उनके द्वारा मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें:

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.