Bageshwar Baba Sadhna: विश्व कल्याण और हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को लेकर बागेश्वर बाबा मौन व्रत रखकर नाम जप साधना में लीन

Bageshwar Baba Sadhna: खजुराहो। सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जगत के कल्याण और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए शक्ति साधना में लीन हो गए।। नौ दिनों तक मौन व्रत रखकर महाराजश्री उपवास कर...
bageshwar baba sadhna  विश्व कल्याण और हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को लेकर बागेश्वर बाबा मौन व्रत रखकर नाम जप साधना में लीन

Bageshwar Baba Sadhna: खजुराहो। सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जगत के कल्याण और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए शक्ति साधना में लीन हो गए।। नौ दिनों तक मौन व्रत रखकर महाराजश्री उपवास कर रहे हैं। दिन भर नाम जपने में लीन रहते हैं। बागेश्वर धाम के सेवादार ऋषि शुक्ला ने बताया कि महाराजश्री संकल्पों की पूर्ति के लिए साधना कर रहे हैं। वे नौ दिनों तक उपवास रखकर मातारानी के नाम का जप करने में लगे हैं। शुक्ला ने बताया कि बागेश्वर धाम में सप्त कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ चल रहा है।

विश्व कल्याण के लिए आहूतियां

इस महायज्ञ में भी जगत के कल्याण के लिए आहूतियां डाली जा रही हैं। महाराजश्री दिन में एक बार अपने साधना कक्ष से बाहर निकलकर यहां आने वाले लाखों लोगों के समुदाय को दर्शन लाभ देते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं। बागेश्वर धाम में दो स्थानों में मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। वहीं, भव्य रामलीला का आयोजन भी चल रहा है। बागेश्वर धाम में आने वाले हजारों लोग धार्मिक महोत्सव में रचे बसे दिखाई दे रहे हैं। बनारस के यज्ञाचार्य पं. राजा पाण्डेय के नेतृत्व में प्रकाण्ड विद्वान विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ में आहूतियां दे रहे हैं। महाराजश्री का मौन व्रत पूरे नवरात्रि भर चलेगा।

Bageshwar Baba Sadhna

भक्तों की लग रही भीड़

बता दें कि बागेश्वर बाबा के भक्तों की देश और दुनिया में कमी नहीं है। उनके लाखों नहीं बल्कि करोड़ों भक्त उनकी एक झलक दर्शन पाने के लिए लालायित रहते हैं। बागेश्वर धाम इन दिनों काफी बड़ा आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां पर रोज हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति एक बार बागेश्वर धाम आकर हनुमान जी के दर्शन कर लेता है, उसके बिगड़े काम पल भर में बनने लगते हैं। यहां पर साल भर धार्मिक आयोजन होते ही रहते हैं।

Bageshwar Baba Sadhna

यह भी पढ़ें:

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Tags :

.