Betul Suicide Case: सॉरी पापा मैं हार गई... दहेज प्रताड़ना और मारपीट से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी
Betul Suicide Case बैतूल: दहेज लेने और देने वालों के खिलाफ चाहे जितने कड़े कानून बनाए गए हों लेकिन हकीकत यह है कि दहेज प्रताड़ना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बैतूल जिले में दहेज की आग में एक और नवविवाहिता ने जान (Newly Married Woman Commits Suicide) दे दी है। खुदकुशी करने से पहले नवविवाहिता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
बैतूल में नवविवाहिता ने की खुदकुशी
पूरा मामला बोरदेही थाना क्षेत्र के गांव बासन्या का है, जहां एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने से पहले नवविवाहिता ने अपने पैर पर सुसाइड नोट (Betul Suicide Case) लिखा, जिसमें मौत का कारण पति, जेठ, ननद और सास को बताया। नवविवाहिता ने सुसाइड नोट में अपने पापा को मार्मिक संदेश भी लिखा है।
5 महीने पहले हुई थी शादी
वहीं, इस पूरे मामले में बोरदेही टीआई रामकुमार मीणा ने बताया, "नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत महिला का नाम शिवानी पति राजकुमार निवासी बासन्यां गांव थाना बोरदेही है। शिवानी की शादी 5 माह पहले बासन्या निवासी राजकुमार के साथ हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वाले उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। मृत महिला ने आत्महत्या करने के पहले पैर पर सुसाइड नोट लिखा है।"
मृत महिला के पिता का क्या है आरोप
पुलिस के अनुसार, मृत महिला नवविवाहिता है, ऐसे में इस मामले की जांच एसडीओपी मुलताई करने वाले हैं। मृत महिला के पिता राजकुमार पंडोले का कहना है, "मेरी बेटी ने मुझे फोन किया था कि पापा आओ मेरे को बचा लो, क्योंकि मेरे को बहुत मार रहा है। मैं गया तो बेटी नदी के पास आ चुकी थी। मैं अपनी गाड़ी पर ला रहा था, लेकिन गांव वालों ने बेटी को गाड़ी से उतार लिया।"
मेरी बेटी को मारा गया है- नवविवाहिता के पिता
नवविवाहिता के पिता ने कहा, "ग्रामीणों ने कहा (Betul Suicide Case) कि ये हमारे गांव का मामला है। हम सुलझा लेंगे। आप बाद में आ जाना, लेकिन जब घर पहुंचा तो फोन आया कि बेटी ने खुदकुशी कर ली है। नवविवाहिता के पिता ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है उसे मारा गया है।"
ये भी पढ़ें: Panna Murder Case: पन्ना में युवक की हत्या से हड़कंप, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें: MP Fraud Case: अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, कई गुना मुनाफे का लालच देकर ठगते थे लोगों को