Panna Murder Case: पन्ना में युवक की हत्या से हड़कंप, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
Panna Murder Case पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी ले युवक की हत्या ( Young Man Murdered With Axe in Panna) से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
युवक की कुल्हाड़ी से हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनहरा ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर में सोते समय एक युवक की संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ लाश मिली। शव के चारों ओर खून के छीटे मिले। लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट
परिजनों के अनुसार, सुनहरा ग्राम में गोविंद रैकवार नामक युवक अपने घर में खाट पर सो रहा था तभी किसी ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब लोगो ने उसकी खून से सनी लाश देखी तो गांव में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या क्यों की गई और किसने की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
वहीं, पन्ना थाना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, " मामले की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस हत्याकांड में जो भी आरोपी होंगे, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले (Panna Crime News) में आगामी तफ्तीश जारी है।"
ये भी पढ़ें: बैतूल में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के पास कैमरा मिलने से बवाल, "शराब के नशे में धुत रहती है छात्रावास की अधीक्षिका"
ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग