Bhind News: संयुक्त कलेक्टर लिखी गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

Bhind News: भिंड। मामला जिले के मेहगांव रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने का है, जहां भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी और चालक कार...
bhind news  संयुक्त कलेक्टर लिखी गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर  युवक गंभीर रूप से घायल

Bhind News: भिंड। मामला जिले के मेहगांव रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने का है, जहां भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी और चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। भीषण टक्कर के बाद जमीन पर गिरी नाम और नंबर प्लेट पर संयुक्त कलेक्टर लिखा हुआ है। इससे जाहिर होता है यह किसी अधिकारी की निजी कार है।

कार ने मारी टक्कर और ड्राइवर फरार

जानकारी के अनुसार भोपत पुरा गांव के रहने वाले अवध बिहारी शर्मा अपने भाई ब्रजकिशोर शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप गए थे। वे पंप के पास पहुंचे ही थे तभी अवध बिहारी सड़क किनारे रूक गया। तभी भिंड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक कार लेकर मौके से भाग गया। हादसा देख मौके पर मौजूद सभी लोग भौचक्के रह गए। भाई भी दौड़ते हुए अपने घायल भाई के पास पहुंचे और उन्हें लेकर अस्पताल लेकर निकल गए।

अधिकारी के नाम नेम प्लेट

टक्कर के बाद कार की नेम और नंबर प्लेट वहीं पर गिर गई। कार का रजिस्ट्रेशन भोपाल जिले का है और प्लेट के ऊपर संयुक्त कलेक्टर लिखा हुआ है। गाड़ी शिवांगी अग्रवाल के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल को मेहगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहांसे उसे भिंड रेफर कर दिया मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि गंभीर हालत के चलते युवक अभी भी कोमा में है। परिजनों ने घटना की सूचना मेहगांव थाने में दी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Tags :

.