मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jayshree Gayatri Foods: ईडी की छापेमारी के बाद जयश्री गायत्री फूड की मालकिन ने खाया जहर, हालत गंभीर

Jayshree Gayatri Foods Director भोपाल: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को 73 करोड़ रुपए की...
12:05 PM Jan 31, 2025 IST | Amit Jha
Jayshree Gayatri Foods Director भोपाल: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को 73 करोड़ रुपए की...

Jayshree Gayatri Foods Director भोपाल: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को 73 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने के बाद हड़कंप (Bhopal ED Raid) मच गया है। वहीं, ईडी की इस छापेमार कार्रवाई के अगले दिन जय श्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

पायल मोदी की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, गुरुवार (30 जनवरी) देर शाम भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी (Jayshree Gayatri Foods Director) ने जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पायल मोदी ने चूहा मारने वाली दवा का सेवन किया था। पायल मोदी को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार पायल मोदी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सुसाइड नोट में किसका नाम?

वहीं, पायल मोदी का एक सुसाइड नोट भी सामने आया है। किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने इस सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत 5 अन्य लोगों (चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के अनुसार, चंद्र प्रकाश पांडे और चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) आपस में जीजा-साले हैं। वहीं, वेद प्रकाश पांडे और चंद्र प्रकाश पांडे आपस में सगे भाई हैं। पायल मोदी ने आरोप लगाया है कि ये सभी लोग चिराग पासवान की राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल कर उनकी कंपनियों पर CGST, FFSI, EOW और ED से छापेमार कार्रवाई करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के चंद्रशेखर आजाद? जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: करोड़ों की सायबर ठगी कर रुपए दुबई भेजने वाले को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत

Tags :
bhopal ed raidbhopal ed raid newsBhopal Jayshree Gayatri Foods DirectorEnforcement DirectorateJayshree Gayatri Foods DirectorJayshree Gayatri Foods Private LimitedKishan Modi Wife Payal ModiUnion Minister Chirag Paswanजयश्री गायत्री फूड्सजयश्री गायत्री फूड्स की मालकिनजयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेडभोपाल में ईडी की रेड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article