कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर में जल रहा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, पहले चरण में 10 टन कचरे का निष्पादन

Bhopal Gas Union Carbide Waste इंदौर: भोपाल गैस त्रासदी के 39 साल बाद आखिरकार यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जा रहा है। जहरीला कचरा जलाने के लिए भोपाल से यहां करीब साढ़े 300 मीट्रिक टन कचरा...
कड़ी सुरक्षा के बीच पीथमपुर में जल रहा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा  पहले चरण में 10 टन कचरे का निष्पादन

Bhopal Gas Union Carbide Waste इंदौर: भोपाल गैस त्रासदी के 39 साल बाद आखिरकार यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जा रहा है। जहरीला कचरा जलाने के लिए भोपाल से यहां करीब साढ़े 300 मीट्रिक टन कचरा लाया गया है। कचरा जलाने विभिन्न मानकों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है, साथ ही इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। आइए जानते हैं आखिरकार यह कैसे संभव हो पा रहा है। साथ ही यह जानेंगे कि इससे किसी तरह का कोई खतरा तो उत्पन्न नहीं होने वाला है।

कड़ी सुरक्षा के बीच जल रहा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

यूनियन कार्बाइड के कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह से ही पुलिस के साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी राम की फैक्ट्री में पहुंच गए थे। इस दौरान इंदौर आईजी अनुराग में मीडिया से बात करते हुए कहा, "कचरा जालना प्रारंभ हो गया है सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस के द्वारा कई तरह से निगरानी रखी जा रही है।"

वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निष्पादन

वहीं, इंदौर आईजी अनुराग का कहना है, "सुरक्षा के तहत वेस्ट मैनेजमेंट किया गया है। वैज्ञानिक फूल प्रूफ तरीके से कचरा का निष्पादन कर रहे हैं। सब चीज जनता के सामने होगी। इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आंदोलनकारी पर विशेष नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक पुलिसकर्मी पीथमपुर में लगाए गए हैं। पीथमपुर के रहवासियों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश भी की गई है।"

Bhopal Gas Union Carbide Waste

पीथमपुर में जल रहा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

भोपाल का यूनियन कार्बाइड के कचरे को आज पीथमपुर स्थित रामकी फैक्ट्री में नष्ट (Bhopal Gas Union Carbide Waste) करने को लेकर अलग-अलग तरह शुरू हो गई है। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह का कहना है कि अफवाहों से सावधान रहें। वैज्ञानिक पद्धति से कचरा को जलाया जा रहा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी प्रदूषण को लेकर निगरानी में जुटे हुए हैं और लगातार निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि, कोर्ट के निर्देशों के बाद ही कचरे को किस तरह से जलाना है, उसकी तैयारी कर ली गई थी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा की दृष्टि से पीथमपुर में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। धार जिले के कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पीथमपुर में डटे हुए हैं। साथ ही अधिकारियों ने पीथमपुर के रहवासियों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही कचरे को नष्ट किया जा रहा है । प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट ने जो आदेश दिए हैं उसका ही पालन किया जा रहा है।

पहली प्रक्रिया में 10 टन कचरे का निष्पादन

कचरा जलाने के दौरान इंदौर संभागयुक्त और इंदौर आईजी अनुराग भी पीथमपुर स्थित रामकी फैक्ट्री (Pithampur Ramki Factory) में रहने वाले हैं। कचरा जलाने की पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर आज से कचरा का निष्पादन प्रशासन की निगरानी में शुरू हो गया है। पहली प्रक्रिया में 10 टन कचरे का निष्पादन किया जाएगा उसके बाद 4 मार्च को दूसरा ट्रायल होगा और इसी तरह से तीसरा ट्रायल 5 मार्च को होगा। तीन चरणों में कचरे को जला दिया जाएगा।

ऐसे होगा कचरे का निष्पादन

बता दें कि, कचरा निष्पादन के लिए 12 कंटेनरों में से 5 कंटेनरों से अलग-अलग कचरे के सैंपल निकालकर इंसीनरेटर के पास स्टोरेज यार्ड में रखा गया था। कचरे को छोटे-छोटे 9-9 किलो के बैग में पैक किया गया है। इसके साथ ही हर एक बैग में 4.5 किलो कचरा और 4.5 किलो चूना मिलाया गया है, ताकि इसे जलाने की प्रक्रिया को नियंत्रित किया जा सके।

500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

वहीं, एसडीएम प्रमोद गुर्जर का कहना है, "हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए ही कचरे का निष्पादन किया जा रहा है। पीथमपुर के स्थानीय निवासी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सुरक्षा की दृष्टि से पीथमपुर और धार जिले के 24 स्थान के 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को सेक्टर वाइज पीथमपुर में लगाया गया है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी विभिन्न जगहों पर निगरानी रखी जा रही है।"

यूनियन कार्बाइड का कचरा कांग्रेस की देन- CM मोहन यादव

पीथमपुर बचाओ समिति के हेमंत का कहना है कि हम कचरे निष्पादन का विरोध अब गांधीवादी तरीके से करेंगे। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पीथमपुर में यूनियन कॉर्पोरेट के कचरे के निष्पादन को लेकर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया है। यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने की ट्रायल प्रक्रिया (Mohan Yadav on Union Carbide Waste) पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "ये कांग्रेस के पाप हैं। कांग्रेस के शासनकाल में हुई इस घटना में 10 लाख लोग मारे गए थे। कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार के समय पीथमपुर का चयन किया गया था। उन्होंने लाइसेंस दिया। जब हमने ये तथ्य सुप्रीम कोर्ट के सामने रखे तो सब कुछ साफ हो गया। कांग्रेस हमेशा दोहरा मापदंड अपनाती है। खुद पाप करती है और दोष किसी और पर मढ़ने की कोशिश करती है।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP News: वोट दिलाऊ फैसले चुनाव जीतने के लिए लेने पड़ते हैं - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

ये भी पढ़ें:  Jabalpur News: जबरन पीएम आवास लेने सरकारी ऑफिस में घुसे दबंग, पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी

Tags :

.