Bhopal Protest News: भोपाल में सैकड़ों लोगों ने किया निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव, जमकर किया प्रदर्शन
Bhopal Protest News: भोपाल। राजधानी भोपाल के नगर निगम से परेशान हो रहे सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान राजधानी के पीड़ित लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले प्रोजेक्ट बाग मुगलिया 12 नंबर बस स्टॉप और गंगानगर के हितग्राहियों को आवास नहीं मिले हैं, जिसके चलते प्रदर्शन किया गया।
निगम कमिश्नर पर लोगों ने लगाए आरोप
दरअसल, हितग्राहियों को आवास ना मिलने के कारण लोगों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि उन्हें मकान के पूरे पैसे देने के बाद भी पजेशन नहीं दिया गया। ऐसे में सिर्फ यही नहीं प्रदेश भर में कई परिवार प्रधानमंत्री आवास के सपने से अछूते हो रहे हैं। लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों पर तानाशाही के आरोप भी लगाए।
2019 में बने थे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट
बता दें कि 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 2050 फ्लैट बनाए गए थे। जिस ठेकेदार को यह काम दिया था उस ठेकेदार ने सही तरीके से फ्लैट नहीं बनाए और 20-20 लाख रुपए में लोगों ने नगर निगम के द्वारा फ्लैट खरीद लिए। मगर आज तक उन्हें उन फ्लैट का कब्जा नहीं मिला। जिसके बाद आज लोगों ने यहां पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण अपने कार्यालय पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि 2025 में आप लोगों को आपके आवास का कब्जा दे दिया जाएगा
जानिए क्या बोले निगम कमिश्नर ?
निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण का कहना है कि जिन ठेकेदारों को यह काम दिया गया था, उन्होंने सही तरीके से काम नहीं किया। जिसके कारण आवास पूरे कंप्लीट नहीं हो सके। अब दूसरे ठेकेदार को यह काम दिया जा रहा है। वहीं जिन ठेकेदारों को पहले काम दिया गया था उन पर कार्रवाई की गई है और उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Tips For Evil Eye : इन तरीकों से आपको मिलेगी बुरी नजर से मुक्ति, एक बार जरूर करें ट्राई