Bhopal Sex Racket: भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रेड में 50 से अधिक युवक-युवतियां गिरफ्तार
Bhopal Sex Racket भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुए है। क्राइम ब्रांच की 12 टीमों ने 3 थाना क्षेत्रों के 5 स्पा सेंटर (Sex racket in spa centers in Bhopal) पर कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड में 50 से अधिक युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर पर छापेमार कार्रवाई के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है। क्राइम ब्रांच की टीम तफ्तीश में जुटी है।
भोपाल में नए साल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
इसमें कमला नग वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक गिरफ्तार हुए हैं। कमला नगर में स्पा सेंटर बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 23 युवतियां और 20 युवक पकड़ाए हैं, इसके साथ ही एमपी नगर के मिकाशो स्पा से 4 युवतियां और 6 युवक पकड़ाए हैं। इन 4 स्पा से ही कुल 36 युवतियां और 34 युवक पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच को स्पा सेंटर्स से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
200 पुलिसकर्मियों की टीम ने की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस के करीब 200 पुलिसकर्मियों ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। करीब 40 से ज्यादा युवतियां और युवक कार्रवाई में गिरफ्तार हुए हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी युवतियां अलग अलग शहरों से हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने जब एक के बाद स्पा सेंटरों पर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। शहर के कई इलाकों में स्पा संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए, जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई।
स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट
पुलिस मिसरोद में आशिमा मॉल भी गई थी, लेकिन सभी स्पा सेंटर बंद मिला। एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी ने कहा कि स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत (Bhopal Sex Racket) पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद टीम बना कर बड़े पैमाने पर पुलिस ने भोपाल के अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई की है। जो स्पा सेंटर बंद मिले हैं, उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस संरक्षण में चल रहा था स्पा सेंटर?
सूत्रों के अनुसार, बागसेवनिया थाना क्षेत्र के दो पुलिस आरक्षक के संरक्षण में स्पा चल रहा था। मोटी रकम लेकर दोनों आरक्षक स्पा चलवा रहे थे। दोनों आरक्षक लगातार फोन से स्पा संचालकों के संपर्क में रहते थे। कॉल डिटेल से आरक्षकों की डिटेल भी निकाली जाएगी। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद थाना क्षेत्र की पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: Singrauli Murder Case: सामूहिक हत्याओं से दहला बरगवां, घर के सेफ्टी टैंक में मिले 4 शव
ये भी पढ़ें: Union Carbide Bhopal: यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिल रही है हजारों टन शुद्ध ऑक्सीजन, ऐसे हुआ यह कारनामा