BJP Councillor Beaten: पहले BJP पार्षद को महिलाओं ने कूटा, अब वीडियो वायरल होने पर पार्टी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
BJP Councillor Beaten UP भोपाल: बीजेपी पार्षद अरविंद शर्मा की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल शुरू हो गया है। इस मामले में प्रदेश बीजेपी आलाकमान ने पार्षद को नोटिस जारी किया है। पार्षद की पिटाई से बीजेपी में भारी नाराजगी है। ऐसे में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने वार्ड नंबर- 48 के बीजेपी पार्षद को 3 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है।
पार्षद पिटाई मामले ने पकड़ा तूल
भोपाल के वार्ड नंबर-48 के पार्षद अरविंद वर्मा के पिटाई मामले में उन्हें नोटिस जारी किया गया है। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने वार्ड- 48 के पार्षद अरविंद वर्मा को नोटिस दिया है।
'वीडियो वायरल होने के पार्टी की छवि धूमिल '
नोटिस में कहा गया है, "पार्षद अरविंद वर्मा का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल (BJP Councillor Beaten UP in shahpura) होने पर भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इस वीडियो के संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिन में प्रस्तुत करें और साक्ष्य में अपना दस्तावेज प्रस्तुत करें। ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
महिलाओं का क्या है आरोप?
बता दें कि, पूरा मामला शाहपुरा स्थित हॉकर्स स्ट्रीट का है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में महिलाएं पार्षद अरविंद शर्मा को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में महिलाएं पार्षद और उसके समर्थक पर छेड़छाड़ और अपशब्द कहने का भी आरोप लगा रही हैं। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने चुनाभट्टी थाने पहुंच कर एक-दूसरे शिकायत की। इस बीच थाने में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Councillor Beaten Up: महिलाओं ने की बीजेपी पार्षद की जमकर धुनाई, छेड़छाड़ का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें: Pati Patni Fight: महिला ने चलती स्कूटी को हाथ से पकड़ कर गिरा दिया, फिर पति को कूटा, पढ़ें रोचक कहानी