मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BJP Leader Beat Youth: जबलपुर में बीजेपी पार्षद पति और उसके गुंडों ने हरिजन युवक को पीटा, पीठ की चमड़ी उधड़ी

BJP Leader Beat Youth: जबलपुर। संस्कार राजधानी के संस्कार आखिर कहां चले गए? यहां पर कभी खुले आम धमकी तो तो सरेराह मारपीट देखने को मिल रही है। हाल ही में एक बीजेपी नेता अंचल सोनकर द्वारा घमापुर थाने में...
11:06 PM Aug 06, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha
BJP Leader Beat Youth: जबलपुर। संस्कार राजधानी के संस्कार आखिर कहां चले गए? यहां पर कभी खुले आम धमकी तो तो सरेराह मारपीट देखने को मिल रही है। हाल ही में एक बीजेपी नेता अंचल सोनकर द्वारा घमापुर थाने में...

BJP Leader Beat Youth: जबलपुर। संस्कार राजधानी के संस्कार आखिर कहां चले गए? यहां पर कभी खुले आम धमकी तो तो सरेराह मारपीट देखने को मिल रही है। हाल ही में एक बीजेपी नेता अंचल सोनकर द्वारा घमापुर थाने में सीएसपी राजेश सिंह राठौर को धमकाया था। यह मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि अब एक और बीजेपी नेता की गुडई सामने आई है। नेता राधाकृष्णन वार्ड की बीजेपी पार्षद माधुरी सोनकर के पति हैं। इनका नाम राजेश सोनकर है, जिन्होंने अपने गुर्गों के साथ एक दलित युवक की पिटाई कर दी।

दलित की बेरहमी से पिटाई:

बीजेपी नेता राजेश सोनकर ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 20 वर्षीय अमन चौधरी को इतना मारा गया कि उसकी पीठ और शरीर से चमड़ी ही उधड़ गई। यह घाव शरीर पर साफ नजर आ रहे हैं। ये जख्म भाजपा नेता पार्षद पति बाबू सोनकर और उसके गुर्गों की करतूत की कहानी खुद बयां कर रहे हैं।

बता दें कि राधाकृष्णन वार्ड रविदास नगर के पास नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी क्षेत्र में रहने वाले श्यामलाल चौधरी ने बेटे अमन को पंखा बनवाने के लिए दुकान भेजा और जब वह लौटकर घर आ रहा था तभी निर्माणाधीन नाली के निर्माण सामग्री में उसका पैर पड़ गया। इस पर काम करने वाले कर्मचारियों ने अमन के साथ बहस शुरू कर दी। इसी बीच नाली बना रहे कर्मचारियों ने पार्षद माधुरी सोनकर के पति राजेश सोनकर उर्फ बाबू को फोन कर दिया। बाबू सोनकर चार-पांच गुर्गों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और अमन को घर से बाहर घसीटकर बेरहमी से पिटाई कर दी।

पीड़ित की नहीं हुई सुनवाई:

पीड़ित ने हनुमानताल थाना पहुंचकर मामले में भाजपा नेता बाबू सोनकर और उसके गुर्गों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करानी चाही लेकिन सत्ताधारी भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर पीड़ित की फरियाद तक सुनना जरूरी नहीं समझा। थाने से पीड़ित को निराश ही लौटना पड़ा। पीड़ित अमन और पिता श्याम लाल चौधरी ने हनुमानताल थाना में सुनवाई न होने पर दलित और हरिजनों के लिए काम करने वाले संगठन भीम आर्मी को अपनी फरियाद सुनवाई।

इस पर भीम आर्मी के जिला प्रमुख राहुल चौधरी पीड़ित अमन चौधरी को लेकर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि अगर सात दिनों में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। हालांकि, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पीड़ित की फरियाद सुनने के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Dilapidated School Building: जर्जर बिल्डिंग में पढ़ने को मजबूर स्टूडेंट्स, क्या अधिकारी हादसे का कर रहे हैं इंतजार?

यह भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: महिला के प्रेमी ने एक साल की मासूम के पैर पकड़कर जमीन पर पटका, मुंह दबाकर रोकी सांसें!

Tags :
Bhim ArmyBJP leader Babu SonkarBJP Leader Beat YouthCrime NewsHanumanthtal Police StationJabalpur newsjabalpur news in hindiLatest NewsMP newsMP News in HindiRadhakrishnan WardRahul ChowdharySP Aditya Pratap SinghTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article