BJP Membership Campaign: एक सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत, प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

BJP Membership Campaign: इंदौर। शहर के रविंद्र नाथ गृह में आज भारतीय जनता पार्टी की बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। बीजेपी की कार्यशाला में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश प्रभारी और इंदौर के विधायक...
bjp membership campaign  एक सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत  प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

BJP Membership Campaign: इंदौर। शहर के रविंद्र नाथ गृह में आज भारतीय जनता पार्टी की बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। बीजेपी की कार्यशाला में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश प्रभारी और इंदौर के विधायक सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सदस्यों को जोड़ने का अभियान शुरू:

कार्यशाला में बीजेपी की रीति, नीति और सिद्धांत के बारे में चर्चा की गई। आगामी दिनों में बीजेपी (BJP) पार्टी द्वारा ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का अभियान शुरू किया गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में 5 लाख से बढ़कर 8 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इंदौर में ज्यादा से ज्यादा बीजेपी सदस्यता बनाने में भी इंदौर नंबर वन साबित होगा। बीजेपी पार्टी पार्टी को मजबूत और लोगों तक पहुंच बनाने के लिए इस तरह के कैंपेन करती रहती है। 29 अगस्त तक सदस्य बनाने वाले लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

एक महीने तक नहीं होंगे दूसरे काम:

सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी अब एक महीने तक दूसरे कार्यक्रम नहीं करेगी। उसका पूरा फोकस नए सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है। ऊपर से लेकर नीचे तक के कार्यकर्ता इस सदस्यता अभियान में पूरी तन्मयता से जुट गए हैं। प्रदेश में करीब एक करोड़ नए सदस्य जोड़ने का दावा किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत एक सितंबर से दिल्ली से होगी। रविंद्र नाट्यगृह में इसी बात को लेकर कार्यशाला की गई। इसमें बताया गया कि किस तरह से नए सदस्यों को जोड़ना है। इसके बाद मंडल स्तर और फिर शक्ति केंद्र पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojna: लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज हैं यहां की महिलाएं, ग्राम पंचायत से मिल रही तारीख पर तारीख

ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, '30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी', डॉक्टरों से काम पर लौटने को भी कहा

Tags :

.