Burhanpur News: "हमारी टीचर वापस दो" से गूंजा कलेक्ट्रेट, छात्राएं बोलीं- मैडम ने ही गांव में पढ़ाई की अलख जगाई

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर निंबोला जनशिक्षा केंद्र के चुलखान गांव की शासकीय नवीन माध्यमिक स्कूल से संस्कृति व हिंदी की शिक्षिका रजनी मोरे का स्थानांतरण हो गया। दरअसल दो दिन पहले रजनी मोरे का तबादला...
burhanpur news   हमारी टीचर वापस दो  से गूंजा कलेक्ट्रेट  छात्राएं बोलीं  मैडम ने ही गांव में पढ़ाई की अलख जगाई

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर निंबोला जनशिक्षा केंद्र के चुलखान गांव की शासकीय नवीन माध्यमिक स्कूल से संस्कृति व हिंदी की शिक्षिका रजनी मोरे का स्थानांतरण हो गया। दरअसल दो दिन पहले रजनी मोरे का तबादला निंबोला की स्कूल में हुआ है। मंगलवार को उनके पक्ष में सैकड़ों विद्यार्थी मैदान में आ गए। विद्यार्थियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर रजनी मोरे का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की और उन्हें यथावत रखने की बात कही।