Burhanpur News: इलाज कराकर घर लौटते वक्त बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप!
Burhanpur News: बुरहानपुर। शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा। दरअसल, यह आरोप कपिल कोचुरे ने लगाए। सोमवार को सुबह 10 बजे बच्ची को इलाज के लाया गया, जहां अस्पताल में बच्ची को इंजेक्शन लगाकर घर लेकर गए थे। घर ले जाते समय बच्ची की फिर तबियत बिगड़ गई। इसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया।
डॉक्टर पर लगा यह आरोप
परिजनों का आरोप है कि बच्ची को तेज बुखार होने के बाद भी इंजेक्शन लगा दिया, जिसके कारण बच्ची की तबियत में सुधार तो नहीं हुआ बल्कि बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। बच्ची की मौत ने परिजनों को झकझोर दिया। बेटी की मौत से मां बेसुध हो गई। उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाए।
भीम आर्मी ने किया हंगामा
इस घटना के बाद परिजनों सहित भीम आर्मी ने अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीम आर्मी ने इस मौत का जिम्मेदार डॉक्टर को बताया। उनका कहना है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण मासूम बच्ची (Burhanpur News) ने दम तोड़ दिया। इस मामलें में उच्चस्तरीय जांच की जाए, ताकि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके। जब इस संबंध में जब डॉक्टर अशोक शाह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उल्टी के दौरान बच्ची के स्वांस नली में अटक गई होंगी, क्योकि स्वास नली का छेद छोटा होता है। इससे बच्ची की मौत हुई होगी, परिजनों के आरोप निराधार है। फिलहाल, देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।
यह भी पढ़ें: MP News 2024: जानिए एमपी के लिए 2024 कैसा रहा और क्या-क्या सुर्खियां रहीं खास, डालें कुछ बड़ी खबरों पर सरसरी निगाह
यह भी पढ़ें: Chhatarpur News: मंदिर के महंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, पीड़ित ने लगाई एसपी से मदद की गुहार