Car Hit Woman: शराब के नशे में धुत कार सवार ने सब्जी खरीद रही महिला को कुचला, मौके पर मौत, सब्जी विक्रेता की हालत भी गंभीर

Car Hit Woman: जबलपुर-मंडला रोड पर गोरा बाजार थाना के बिलहरी के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सब्जी खरीद रही महिला को रौंद डाला।
car hit woman  शराब के नशे में धुत कार सवार ने सब्जी खरीद रही महिला को कुचला  मौके पर मौत  सब्जी विक्रेता की हालत भी गंभीर

Car Hit Woman: जबलपुर। मध्य प्रदेश में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जबलपुर-मंडला रोड पर गोरा बाजार थाना के बिलहरी के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सब्जी खरीद रही महिला को रौंद डाला। हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सब्जी विक्रेता की हालत नाजुक है। चश्मदीदों और पुलिस के मुताबिक कार चालक शराब के नशे में धुत थे और ये सिटी से कजरवारा की तरफ जा रहे थे।

महिला की मौत, सब्जी विक्रेता की हालत गंभीर

घटना के संबंध में चश्मीदों एवं पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार अर्टिगा कार क्रमांक एमपी-20 जेडएफ 4272 को शुभम बरसे अपने एक साथी के साथ चला रहा था। ये दोनों घाना से बरेला की तरफ जा रहे थे। गोरा बाजार थाने से कुछ मीटर दूर बिलहरी में फुटपाथ किनारे सब्जी की दुकान से महिला दुर्गा रजक सब्जी खरीद रही थी। तभी शराब के नशे में धुत कार चालक शुभम बरसे और शुभम कुमार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार की स्पीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेकाबू कार महिला को कुचलते हुए फुटपाथ पर सब्जी विक्रेता को टक्कर मारते हुए दीवार से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर से खुले कार के एयरबैग

हादसे के बाद कार डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि उसके एयर बैग तक खुल गए। इसके कारण कार चालक एवं सवार दोनों युवकों को चोट नहीं आई। एक्सीडेंट के बाद दोनों युवक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए। घटनास्थल पर राहगीरों ने तत्काल महिला दुर्गा और सब्जी विक्रेता को अस्पताल पहुंचाया। एक्सीडेंट करने वाली कार पर भारत सरकार लिखा हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि कार किसी केंद्रीय संस्थान में अटैच है।

कार चालक और उसका दोस्त गिरफ्तार

एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सब्जी विक्रेता की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अर्टिगा कार को क्रेन की मदद से जब्त कर थाने पहुंचाया। कार नंबर के आधार पर खमरिया थाना के ग्राम घाना में रहने वाले शुभम बरसे और उसकी साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :

.