Chhindwara Politics News: 28 साल बाद छिंदवाड़ा में जन्मदिवस पर केक काटेंगे कमलनाथ, कहा- उप-चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा जनता का आशीर्वाद!
Chhindwara Politics News: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान काफी चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस उप-चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है। उन्हें बस 24 तारीख का इंतजार है कि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे। कमलानथ ने चुनाव परिणाम के पहले ही यह दावा कर दिया कि कांग्रेस की जीत पक्की है।
जनता ने कर दिया फैसला
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा उप-चुनाव पर उन्होंने कहा है कि सभी पार्टियां तो अपने दावे करती हैं लेकिन फैसला जनता के हाथ में होता है और जनता समझदार है। कमलनाथ ने एमपी में तो पहले से ही यह दावा कर दिया कि जनता ने उनका साथ दिया है और लगभग 28 सालों बाद गृह जिले में जन्मदिन पर केक काटने की बात कही।
जन्मदिन पर होगा खास प्रोग्राम
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि लगभग 28 सालों बाद छिंदवाड़ा गृह जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जन्मदिन पर केक काटेंगे। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. कुमार विश्वास, पद्म श्री डॉक्टर सुशील जोगी सहित देश के जाने-माने कवि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
18 नवंबर को दशहरा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाने की संभावनाओं को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सर्वे किया था जहां पर जगह की कमी बताई थी। इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि कहीं और विकल्प तलाशेंगे।
ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: ग्वालियर में गुंडाराज: बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर युवक की हत्या
ये भी पढ़ें: Gwalior City News: मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक पर बाइक सवारों ने फेंका सॉल्यूशन, चेहरे का हुआ बुरा हाल