CM Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट की बैठक में वृंदावन गांव को मिली हरी झंडी, हर विकास खंड में योजना होगी लागू

CM Cabinet Decision: भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट की आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस मीटिंग में वृंदावन गांव को हरी झंडी मिल गई। हर विकासखंड से एक गांव का चयन...
cm cabinet decision  मोहन कैबिनेट की बैठक में वृंदावन गांव को मिली हरी झंडी  हर विकास खंड में योजना होगी लागू

CM Cabinet Decision: भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट की आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस मीटिंग में वृंदावन गांव को हरी झंडी मिल गई। हर विकासखंड से एक गांव का चयन होगा। इसमें गो पालन, गो शाला बनाईं जाएंगी। वृंदावन गांव सौ फीसदी सौर ऊर्जा और शौचालय जैसी सुविधाओं से संपन्न होंगे। इसी के साथ गांव में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है। सागर और रीवा में अगली रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा।

सभी निकायों में खुलेंगे गीता भवन

कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सभी निकायों में गीता भवन खुलेंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। गीता भवनों में लाइब्रेरी पर खास फोकस रहेगा। कैबिनेट ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का नई रेलवे लाइन की सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा 10 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए नर्मदापुरम में 227 एकड़ में रिमूवल एनर्जी परियोजना की स्वीकृति दी गई। अहिल्याबाई जयंती समिति का गठन किया गया, जिसके तहत सालभर कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। जावद और नीमच में सिंचाई परियोजना के लिए 4197 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई। इससे ढ़ाई लाख एकड़ में सिंचाई होगी और किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

मुरैना में फुटवेयर एसेसरीज पार्क बनेगा

मुरैना में 111 करोड़ लागत से फुटवेयर एसेसरीज पार्क को बनाया जाएगा। इससे बेरोजगारों के लिए नौकरियों के अवसर खुलेंगे। साथ ही माइक्रो इरिगेशन से मध्य प्रदेश में कई सफलता मिली है। नर्मदापुरम के मुहासा में बाबई एनर्जी से जुड़े हुए औद्योगिक क्षेत्र लगाए जाएंगे। इसके लिए एक जोन तैयार किया गया है। 227 एकड़ जमीन में 93.50 करोड रुपए खर्च किया जाएगा। 60 फीसदी राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी।

40% राज्य सरकार की तरफ से खर्च किया जाएगा केंद्र की तरफ से 60% खर्च होगा। पावर एनर्जी इक्विपमेंट इकाइयां 8 से 10 हजार करोड़ का निवेश भी आएगा और 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुरैना के सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवियर एसेसरीज क्लस्टर बनाने की तैयारी है। 161 एकड़ में विकास किया जाएगा 111 करोड रुपए खर्च भी आएगा।

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग करेगा काम

ग्वालियर में इन्वेस्टर समेत हुई थी। इसमें 4000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। 8 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए और 35 हजार से अधिक रोजगार के पद सृजित होंगे। एक करोड़ हेक्टेयर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है। कैबिनेट की बैठक में 4,197 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को सहमति मिली है। नीमच में 253 गांव सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक और आर्थिक तरक्की के साथ-साथ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार होने की बात भी बैठक में कही गई। प्रभारी मंत्रियों के जिले की समीक्षा को लेकर फीडबैक बेहतर मिला। बीजेपी का अब सदस्यता अभियान है, जिस पर कार्यक्रम तैयार किया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के इस फैसले से घटेगी मुंबई-इंदौर की दूरी, नई रेलवे लाइन परियोजना को मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें: Vivek Tankha: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, देश बुलडोजर से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा, विवेक तन्खा ने पीड़ितों को इंसाफ का दिया भरोसा

Tags :

.