Congress Fast Andolan: प्रदेश में महिलाओं-बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध पर कांग्रेस ने रखा उपवास, सरकार से पूछे सवाल

Congress Fast Andolan:भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों पर कांग्रेस लगातार आंदोलन चला रही है। अपनी बेटी बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस ने भोपाल में उपवास रखा और मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को नाकाम करार देते हुए...
congress fast andolan  प्रदेश में महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध पर कांग्रेस ने रखा उपवास  सरकार से पूछे सवाल

Congress Fast Andolan:भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों पर कांग्रेस लगातार आंदोलन चला रही है। अपनी बेटी बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस ने भोपाल में उपवास रखा और मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था को नाकाम करार देते हुए मुख्यमंत्री का इस्तीफा भी मांगा। दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस के उपवास पर पलटवार करते हुए सवाल उठा रही है। बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों पर मध्य प्रदेश में सियासत हो रही है।

महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ रहे अपराध

प्रदेश में एक तरफ छोटी बच्चियों और महिलाओं के साथ रेप जैसी संगीन वारदातें बढ़ रही हैं। दूसरी तरफ सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस बेटी बचाओ आंदोलन चला रही है। 2 अक्टूबर से शुरू हुआ कांग्रेस का यह विरोध भोपाल में एक दिवसीय उपवास के जरिए भी जाहिर किया गया। लंबे वक्त बाद कांग्रेस के तमाम दिग्गज एक मंच पर नजर आए। धुर विरोधी दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा एक ही मंच पर थे। हालांकि, वे अलग-अलग बैठे नजर आए। उधर कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव और जीतू पटवारी समेत कई पूर्व मंत्री, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल रहे। दिन भर उपवास किया और सरकार पर जमकर हमला बोला।

कमी खोजती रही बीजेपी

कांग्रेस ने अपने एक दिनी उपवास के ज़रिए बीजेपी और सरकार पर एक के बाद एक कई हमले बोले। जवाब बीजेपी को देना था, कानून व्यवस्था पर। बीजेपी जवाब देने की बजाय कांग्रेस के उपवास कार्यक्रम में कमियां ढूंढती रही। प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कई द्वीट कर कांग्रेस के प्रदर्शन पर हंसी-ठहाके लगाए। नेताओं की आपसी दूरियां पर भी सवाल उठाए तो वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

महिलाओं पर अपराध पर पूछ सवाल

बीते साल प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध के 32, 765 अपराध घटित हुए। बीते कुछ महीनों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे महानगर में छोटी बच्चियों के साथ रेप की कई वारदातें हुईं। जाहिर है ऐसे में विपक्ष बिगड़ती कानून व्यवस्था के ज़रिए सरकार पर हमला बोलेगा ही। हो सकता है प्रदेश में अगले महीने सूबे के विजयपुर और बुधनी में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस इस विरोध को ज्यादा हवा दे रही हो। लेकिन, सवाल तो यह भी है कि यदि अपराध हो रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? आखिर कब तक अपराधी कानून की कमजोरियों का फायदा उठाकर ऐसी जघन्य वारदातों को अंजाम देते रहेंगे? क्या सरकार इसके लिए निर्णायक कदम उठाएगी?

यह भी पढ़ें:

Rajghat Dam MP: 14 साल गुजरने के बाद भी नहीं मिला किसानों को उनका हक, आज तक लड़ रहे हैं मुआवजे की लड़ाई

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Tags :

.