Nirmala Sapre: कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे का बड़ा बयान, बताया कब विधायकी से देंगी इस्तीफा

Congress MLA Nirmala Sapre Interview भोपाल: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाली बीना से विधायक निर्मला सप्रे (Bina MLA Nirmala Sapre) का चुनाव जीतने के बाद उनका मन बीजेपी में लग गया है। वे अब कांग्रेस की बजाय भाजपा...
nirmala sapre  कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे का बड़ा बयान  बताया कब विधायकी से देंगी इस्तीफा

Congress MLA Nirmala Sapre Interview भोपाल: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाली बीना से विधायक निर्मला सप्रे (Bina MLA Nirmala Sapre) का चुनाव जीतने के बाद उनका मन बीजेपी में लग गया है। वे अब कांग्रेस की बजाय भाजपा के कार्यक्रमों में जमकर रुचि दिखा रही हैं। निर्मला सप्रे ने एमपी फर्स्ट से खास बातचीत में बताया कि आखिर वे विधायकी से कब इस्तीफा देंगी। साथ उन्होंने बताया कि उनका प्लान क्या है?

क्या है कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे का प्लान?

निर्मला सप्रे बीजेपी का कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शिरकत भी कर रही हैं। वहीं, सदस्य अभियान में जहां बीजेपी ने उनके पदाधिकारी को 15,000 सदस्य बनने का टारगेट दिया तो वहीं निर्मला सप्रे ने कहा कि वह उनके इलाके में 25,000 नए सदस्यों को बीजेपी से जुड़वाएंगी।

जनता के साथ आपने धोखा किया?

सवाल- आपको जनता ने कांग्रेस विधायक के तौर पर चुनाव (Congress MLA Nirmala Sapre Interview) और उन्होंने कांग्रेस को जिताया लेकिन आपने अब कांग्रेस की नैया छोड़कर बीजेपी की नैया में सवार हो गई तो ऐसे में अपने जनता के साथ धोखा किया?

जवाब- मेरे काम कांग्रेस विधायक रहते नहीं हो रहे थे और मुझे जनता के बीच जाकर उनके काम करवाना है। इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। कांग्रेस में बड़े नेता से लेकर कोई जिम्मेदार मेरी बात सुनने को तैयार नहीं था।

सवाल- बीजेपी ने आपको किसी मंत्री पद का लालच दिया या फिर अन्य पद का?

जवाब- न तो मैंने कोई पद मांगा और न ही बीजेपी ने ऐसा कोई वादा किया। मैं तो सिर्फ जनता के लिए बीजेपी में आई।

सवाल-  रामनिवास रावत ने तो सदस्यता से इस्तीफा दे दिया आप क्यों नहीं दे रहीं?

जवाब- मैं जल्द ही इस्तीफा दे दूंगी।

हालांकि निर्मला सप्रे कब इस्तीफा देंगी उन्होंने नहीं बताया। पूछने पर भी गोलमोल जवाब दे दिया कि जल्द ही वह सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

सवाल- पहले भी विधायकों ने इसी तरह पूरे 5 साल विधायक की चला ली।

जवाब- नहीं मेरा ऐसा कोई मन नहीं है। मैं जल्दी अध्यक्ष महोदय को अपना इस्तीफा सौंप दूंगी और बीजेपी के लिए काम करते रहूंगी।

सवाल-आप तो बीजेपी के कार्यक्रमों में लगातार हिस्सा ले रही हैं तो इस्तीफा देने में क्या हर्ज है?

जवाब- मैं तो बीजेपी के कार्यक्रम में जा रही हूं और बढ़-कर का हिस्सा ले रही हूं और इस्तीफा भी जल्द सौंपूंगी।

आखिर क्यों इस्तीफा नहीं दे रहीं निर्मला सप्रे?

माना जा रहा है कि निर्मला सप्रे ने संगठन से बात कर यह कहा था कि उन्हें भाजपा कोई बड़ा पद दे, लेकिन अभी तक उन्हें कोई बड़ा पद नहीं मिला है। इसलिए वह विधायक पद से भी इस्तीफा नहीं दे रही हैं। बता दें पहले भी कांग्रेस के विधायक इसी तरह अपने विधायक पद से इस्तीफा न देते हुए पूरे 5 साल कांग्रेस विधायक बने रहे। उन पर शिकायत के बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें: Debt on MP government: मोहन सरकार के गले की फांस बनीं 'लाड़ली बहना योजना', सरकार फिर लेगी 5,000 करोड़ का कर्जा

ये भी पढ़ें: छतरपुर में शहजाद की हवेली जमींदोज करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मोहन सरकार को दी ये चेतावनी

Tags :

.