मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Constable Arrested Jabalpur: पुलिस आरक्षक भर्ती में दोस्त का बना दिया फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र, आरक्षक गिरफ्तार

Constable Arrested Jabalpur: जबलपुर। शहर में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक मुन्ना भाई की गिरफ्तारी और पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
08:03 PM Nov 19, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Constable Arrested Jabalpur: जबलपुर। शहर में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक मुन्ना भाई की गिरफ्तारी और पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में पनागर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक को जालसाजी के मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया। जबलपुर में 15 नवंबर को पुलिस आरक्षक की भर्ती के दौरान एसएएफ 6वीं बटालियन में फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज परीक्षण में सिविल लाइन निवासी गुलजार खान को भर्ती अफसरों ने पकड़कर रांची पुलिस के हवाले किया था। राज्य पुलिस ने गुलजार खान को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद होमगार्ड जवान के फर्जी दस्तावेज के बारे में पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई।

आरोपी ने कुबूला फर्जीवाड़ा

होमगार्ड के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर पुलिस की नौकरी हासिल करने का सपना देखने वाले गुलजार खान ने खुद को होमगार्ड जवान बताते हुए फर्जी प्रमाण पत्र संलग्न किया था, जिस पर संदेह होने पर जांच की गई। गुलजार खान ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि होमगार्ड जवान का फर्जी प्रमाण पत्र पनागर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक सचिन तिवारी ने बनाया था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की विवेचना और पूछताछ में गुलजार खान ने बताया कि पनागर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक सचिन तिवारी से उसकी दोस्ती है और उसने सचिन को पुलिस भारती के बारे में बातचीत की थी। इस दौरान उसने बताया था कि होमगार्ड जवान होने का अनुभव प्रमाण पत्र दस्तावेजों में संलग्न करने से पांच नंबर अतिरिक्त मिलेंगे। इसलिए सचिन तिवारी को जब यह बात कही तो सचिन ने उसे होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बना कर दे दिया।

पुलिस आरक्षक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मुताबिक आरोपी गुलजार से सख्ती से पूछताछ में उसने पुलिस आरक्षक सचिन तिवारी से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लेने की बात कही। इस पर पुलिस ने आरक्षक सचिन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरक्षक सचिन तिवारी से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि इस तरह इनके द्वारा कोई और फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र तैयार कर उनका दुरुपयोग तो नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: Four Died In Accident: बढ़ौरा के पास ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: Anuppur Crime News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Tags :
accused GulzarConstable Arrested JabalpurConstable recruitment fraudCrime Newsfake experience certificateJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspolice constable arrestedSachin TiwariTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article