Four Died In Accident: बढ़ौरा के पास ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Four Died In Accident: सीधी। जिले के एनएच 39 मुख्य मार्ग के ग्राम बढ़ौरा के पास आज मंगलवार के दिन दोपहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। ऑटो में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है, जहां गंभीर हालत में तीन लोगों का इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे में चार की मौत
दरअसल, यह घटना सीधी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई। एक ऑटो वहां सवारी लेकर सात लोगों को चुरहट की तरफ सीधी से जा रहा था। रीवा की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक वाहन आया और ऑटो को टक्कर मार दिया। इसकी वजह से ऑटो पलट गया और हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल सीधी ले गए, जहां से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।
लोगों की जानकारी जुटाने में लगी पुलिस
एसआई विकास सिँह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जानकारी लगते ही सेमरिया चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी घायलों को डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले गए। अधिकारी के मुताबिक, लोगों के नाम और पता अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Narmadapuram News: ठेके पर पढ़ाने के लिए जा रही महिला टीचर, स्थायी अध्यापक काट रहे मौज!
यह भी पढ़ें: Anuppur Crime News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार