Mexican Couple Public Hearing: बेटे को छुड़ाने मैक्सिको से इंदौर पहुंचा दंपति, लगाई न्याय की गुहार
Mexican Couple Public Hearing: इंदौर। पुलिस जन सुनवाई में सात समुंदर पार मेक्सिको से अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए एक दंपति इंदौर पहुंचा। यहां पर उनके वकील ने शाहरुख खान के बेटे को पकड़ कर कार्रवाई करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े और दो अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाकर शिकायत की बात कही।
मैक्सिको से बेटे के लिए आए इंदौर
दरअसल, पूरे मामले में जानकारी देते हुए फरियादी पक्ष के अधिवक्ता सौरभ गुप्ता द्वारा बताया गया कि 23 सितंबर 2018 को आयुर्वेदिक दवाइयों के व्यापार के सिलसिले में मेक्सिको से जॉर्ज नामक युवक भारत में आया था। यहां वह इंदौर पहुंचा तो यहां से उसे 25 सितंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय सिंधी गेट पर पकड़ लिया गया। फिर एनडीपीएस एक्ट (Mexican Couple Public Hearing) के तहत उस पर कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे कर दिया था। लेकिन उससे पहले उसे दो दिनों के लिए मुंबई ले जाया गया, जहां पर समीर वानखेड़े से मिलवाया गया।
अधिकारियों ने की रूपयों की मांग
वकील के मुताबिक, अधिकारी समीर वानखेड़े के अलावा अन्य दो अधिकारी हरिशंकर गुर्जर और संदीप वर्मा पर भी आरोप लगे। जॉर्ज से मेक्सिको में रहने वाली उनकी पत्नी से व्हाट्सएप चैट कराई गई और वहां से 4 करोड रुपए मंगवाए गए। जॉर्ज अभी भी जेल की सलाखों के पीछे है। पूरा मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। बेटे जॉर्ज की तलाश में न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार इंदौर पहुंचा और पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि शिकायत के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP Politics News: उप-चुनाव हार के बाद रामनिवास रावत का भविष्य अनिश्चित, बीजेपी करेगी फैसला!
यह भी पढ़ें: MP Railway Project: मोदी कैबिनेट से MP को मिली सबसे बड़ी सौगात! लाखों लोगों को मिलेगा लाभ