MP Railway Project: मोदी कैबिनेट से MP को मिली सबसे बड़ी सौगात! लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
MP Railway Project भोपाल: केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश में इंदौर मनमाड़ रेलवे परियोजना को मंजूरी दी है। मोदी कैबिनेट ने तीन रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच बिछने वाली नई रेल लाइन परियोजना (Railway Project in MP) भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी है। आखिर इस रेल परियोजना से मध्य प्रदेश को क्या लाभ मिलने वाला है, आइए विस्तार से जानते हैं।
रेलवे प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश को होगा लाभ
इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "बेहतर बुनियादी ढांचे का मतलब सपनों को जोड़ना और प्रगति को गति देना है। तीन प्रमुख रेल परियोजनाओं (MP Railway Project) को कैबिनेट की मंजूरी से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को लाभ होगा। इससे मुंबई और प्रयागराज के बीच व्यस्त खंडों पर विकास को बढ़ावा मिलेगा।"
Better infrastructure is about connecting dreams and accelerating progress.
The Cabinet approval to three major rail projects will benefit Maharashtra, Madhya Pradesh and Uttar Pradesh. It will boost development along the busy sections between Mumbai and Prayagraj.…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2024
परियोजना में मध्य प्रदेश के 4 और महाराष्ट्र के 2 जिले
बता दें कि, यह रेलवे परियोजना (Mumbai Indore Rail Line) महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 6 जिलों को जोड़ेगी। इसके निर्माण के बाद भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 309 किलोमीटर की वृद्धि होगी। परियोजना के साथ 30 नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इस परियोजना से बड़वानी जिले को विशेष लाभ मिलने वाला है। इस रेलवे परियोजना से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple) सहित उज्जैन-इंदौर क्षेत्र के अलावा अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इससे लाखों की आबादी वाले क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज से क्यों मिलना चाहते हैं जीतू पटवारी, 11 मंगलवार से मांग रहे समय