Mortgage For Fees: विजडम वैली स्कूल में 150 से ज्यादा बच्चों को फीस के लिए बनाया बंधक, परिजनों ने किया प्रदर्शन
Mortgage For Fees: जबलपुर। जिले के निजी स्कूलों की मनमानी और अवैध फीस वसूली पर भले ही जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। बावजूद इसके निजी स्कूलों की दबंगई और बच्चों से लेकर अभिभावकों को प्रताड़ित करने की मानसिकता थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जबलपुर के शास्त्री नगर स्थित विजडम वैली स्कूल का है, जहां फीस जमा करने में देरी होने पर विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत करीब 150 से ज्यादा छात्रों को अलग कमरे में बैठाकर नजरबंद किया जा रहा है।
फीस के लिये बच्चों को मानसिक प्रताड़ना
अभिभावक एसोसिएशन के बैनर तले अभिभावकों ने बुधवार को शास्त्री नगर स्थित विजडम वैली स्कूल पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल मालिक ब्रजेश मित्तल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मालिक ब्रजेश मित्तल के आदेश पर विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले करीब 150 से ज्यादा छात्रों को फीस के लिए क्लास टीचरों द्वारा प्रताड़ित किया गया। भरी क्लास में ऐसे तमाम स्कूली बच्चों को चिंहित कर पढ़ाई से रोक दिया गया, जिनकी फीस अदायगी में देरी हो रही थी।
उन्हें क्लास से हटाकर अन्य दूसरे कमरे में बैठाने के नाम पर बंधक बनाना, नजरबंद करके रखा गया। बच्चों को फीस के लिये क्लास के अन्य छात्र-छात्राओं की नजरों में नीचा दिखाने के मकसद से स्कूल प्रबंधन की इस प्रताड़ना के शिकार हुए बच्चों ने घर पहुंचकर रोते हुए अभिभावकों को खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी। इससे परिजनों में आक्रोश बढ़ गया। स्कूल में अभिभावकों ने इस घटना को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल मालिक ब्रजेश मित्तल पर बाल अपराध के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस ने स्थिति को संभाला।
टीचर से प्रताड़ित बच्चों को स्कूल जाने में लग रहा डर
अभिभावक दलजीत सिंह का आरोप है कि उनका बेटा 6वीं क्लास में पढ़ता है। फीस भरने में देरी हो गई तो स्कूल प्रबंधन ने उनके बेटे को कई घंटों तक क्लास के बाहर खड़ा रखा। इतना ही नहीं स्कूल में इस कदर प्रताड़ित किया कि अब बेटा स्कूल जाने से डर रहा है। पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता का आरोप है कि स्कूल में बच्चों को फीस के लिए कई तरह से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
हंगामा और विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा सहित पुलिस बल द्वारा आंदोलनकर्ताओं एवं स्कूल प्रबंधन के बीच सामंजस बिठाने की कोशिश की गई। स्कूल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि उनके टीचर किसी भी छात्र को फीस के लिए परेशान नहीं करेंगे। हालांकि, स्कूल में अभिभावकों के हंगामा करने पर स्कूल मलिक ब्रजेश मित्तल मौके से नदारद रहे।.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश बनेगा आईटी और साइंस का नया हब, देश की टेक्नोलॉजी में MP दे रहा महत्वपूर्ण योगदान- CM
यह भी पढ़ें: Gwalior Mela 2024: प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक ग्वालियर मेला हुआ फीका