Family Dispute Indore: शराब पीने से किया मना तो पति ने पत्नी को पिला दी एक बोतल एसिड, हालत गंभीर
Family Dispute Indore: इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नि के मुंह में एसिड की बोतल डाल दी। इससे महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत कर जांच शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या था?
शराब पीकर मारपीट करता था पति
पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पति आए दिन शराब पीकर घर पर आता और विवाद करता था। घटना वाले दिन भी शराब पीकर वह घर आया और विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़िता ने पति को समझाइश दी कि वह शराब नहीं पिए और नशे में घर नहीं आए, तो वह नाराज हो गया। इसी दौरान पति ने बाथरूम में रखी हुई एसिड की बोतल को लाया और महिला को पकड़कर एसिड की बोतल पिला दी। जैसे-तैसे कर महिला वहां से निकली लेकिन एसिड महिला के पेट में चल गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
आरोपी पति गिरफ्तार
महिला को अन्य परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल का कहना है कि पूरे ही मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: जबलपुर में बकरी घूरने पर बड़ा बवाल, शख्स ने बुजुर्ग महिला को किया लहूलुहान
ग्वालियर में किन्नर बनाने के लिए 3 साल के मासूम बालक को बेचा, 15 दिन की बच्ची का सौदा