Jabalpur Crime News: जबलपुर में बकरी घूरने पर बड़ा बवाल, शख्स ने बुजुर्ग महिला को किया लहूलुहान
Jabalpur Crime News जबलपुर: स्कूल, कॉलेज या सरेबाजार युवतियों और महिलाओं को घूरते मनचले तो आपने अक्सर देखे होंगे। वहीं, विवाद और हंगामा मचने पर मनचले की पिटाई भी की होगी। लेकिन, क्या कभी आपने सुना है कि बकरी को घूर कर देखने पर भी बवाल हो सकता है। यह बिल्कुल सच है। यह अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर के करौंदी गांव में सामने आया है। पूरा मामला जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
जबलपुर में बकरी को घूर कर देखने पर बवाल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। गांव में एक बकरी को घूर कर देखने पर बवाल हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग कौशल्या बाई बेन बकरी का दूध बेचकर अपना जीवन यापन करती हैं। बुजुर्ग कौशल्या बेन (Young Man Beats up Elderly Woman) जब घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी पड़ोस में रहने वाला कृष्णा सेन बुजुर्ग महिला के घर के बाहर बंधी बकरी को बहुत देर तक घूर कर देखता रहा। बकरी को घूरने पर कौशल्या बेन ने शख्स को टोका तो वह भड़क उठा और गाली गलौज करने लगा।
आरोपी ने बुजुर्ग महिला को डंडों से पीटा
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शख्स अचानक से पास में पड़ी लाठी उठाकर बुजुर्ग महिला पर बरसाने लगा। लाठी के हमले से बुजुर्ग कौशल्या खून से लथपथ हो गई, चीख-पुकार की आवाज सुनकर बुजुर्ग महिला का नाती आया और अपनी नानी को बचाया। वहीं, परिजनों और पड़ोसियों के जमा होने पर आरोपी कृष्णा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। फिलहाल बुजुर्ग महिला को रांझी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने मामले की पुष्टि (Jabalpur Crime News) करते हुए कहा, "बुजुर्ग कौशल्या बेन (उम्र- 72 साल) की रिपोर्ट पर आरोपी कृष्णा सेन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 318 (1) 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी कृष्णा सेन वारदात के बाद से फरार है। पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: मौलाना इरफान चिश्ती का भड़काऊ वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया अरेस्ट तो गिड़गिड़ाने लगा आरोपी
ये भी पढ़ें: Jabalpur Local News: 'चूहा' के बाद अब दबोचा गया 'नागराज', जबलपुर पुलिस ने NSA के तहत की कार्रवाई