Farmer Protest Sehore: सरकार के विरोध में किसानों ने निकाला मसाल जुलूस, गुस्सा बरकरार

Farmer Protest Sehore: सीहौर। पूरे प्रदेश में किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को जगाने के अलग-अलग तरीके किसानों द्वारा किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कल शाम 7 बजे...
farmer protest sehore  सरकार के विरोध में किसानों ने निकाला मसाल जुलूस  गुस्सा बरकरार

Farmer Protest Sehore: सीहौर। पूरे प्रदेश में किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को जगाने के अलग-अलग तरीके किसानों द्वारा किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कल शाम 7 बजे भेरूंदा में किसानों ने मसाल जुलूस निकाला और सरकार को जगाने का प्रयास किया। यह किसान मसाल जुलूस कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर चौराहा होते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। यहां कैंडल जलाकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इसके बाद जेपी मार्केट, दाना बाबा चौराहा, नीलकंड रोड होते हुए वापस कृषि उपज मंडी पहुंचकर अपने मसाल जुलूस का समापन किया।

भोपाल करेंगे कूच

मीडिया से चर्चा करते हुए किसान नेता गजेंद्र जाट ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे पूरी नहीं की, तो जल्द ही हम भोपाल की तरफ कूच करेंगे। इसके साथ ही कहा कि आगामी बुधनी में होने वाले उपचुनाव का गांव-गांव जाकर बहिष्कार किया जाएगा। किसानों ने बताया कि कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव दौरे पर भैरूंदा होते हुए निकले थे। भेरूंदा के किसानों ने कृषि मंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से मिलने से किनारा करते हुए खातेगांव निकल गए।

अब होगी आर-पार की लड़ाई

किसान अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी फसलों का दाम नहीं बढ़ाया जाता तब तक सरकार के विरोध में आंदोलन करते रहेंगे। बता दें कि प्रदर्शन के कई तरीके आपने अभी तक देखें होंगे लेकिन मसाल जलाकर प्रदर्शन कम ही देखने को मिलता है। इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि किसानों का गुस्सा अब सातवे आसमान पर है। जब-जब किसानों ने हुंकार भरी है, सरकार को घुटने टेकने ही पड़े हैं। फिलहाल, देखना होगा कि इस मसाल जुलूस का सरकार पर कितना असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें; Mayor Sharda Solanki: फर्जी अंकसूची मामले में कोर्ट ने मुरैना महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: Shardiya Navaratri 2024: नवरात्र की 3 अक्टूबर से होगी शुरूआत, 1000 से अधिक पंडालों में होंगे मां के दर्शन

Tags :

.