Shardiya Navaratri 2024: नवरात्र की 3 अक्टूबर से होगी शुरूआत, 1000 से अधिक पंडालों में होंगे मां के दर्शन
Shardiya Navaratri 2024: भिंड। नवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू लगभग पूरी हो गई हैं। देश भर में नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है, जिसको लेकर तैयारी जोरों पर हैं। बात करें मध्य प्रदेश के भिंड जिले की तो यहां भी नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिरों में साफ-सफाई व सजावट का कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं, मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।
महंगाई का भी दिख रहा है असर
जिले में नवरात्रि को लेकर मूर्तिकार दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं। भिंड शहर के अलावा मेहगांव और कई बड़े कस्बों में मूर्तिकारों के द्वारा प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। कुछ स्थानीय मूर्तिकार हैं तो कुछ बाहर से आए हुए हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार महंगाई अधिक है। इस वजह से मूर्तियों (Shardiya Navaratri 2024) के दाम भी बढ़ाए गए। पिछली बार की अपेक्षा इस बार प्रत्येक मूर्ति पर 500 रुपए बढ़ाए गए। मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार मां के भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है, जिस वजह से अधिक प्रतिमाओं की बिक्री होने की उम्मीद है।
पर्यावरण को लेकर प्रशासन की गाइडलाइन जारी
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी की। प्रशासन ने मिट्टी की बनी प्रतिमा एवं बिना रसायन और केमिकल के रंगों की इको फ्रेंडली प्रतिमा और सुरक्षा की दृष्टि से छोटी प्रतिमाएं (Shardiya Navaratri 2024) बनाने के निर्देश जारी किए। लोग भी पर्यावरण को लेकर जागरूक नजर आ रहे हैं। लोगों ने भी इस बार इको फ्रेंडली प्रतिमाओं की बुकिंग की। भिंड जिले में एक समय हुआ करता था, जब शहरों में ही मां के पंडाल लगाए जाते थे। मगर पिछले कुछ वर्षों से शहरों के अलावा गांव-गांव में मां के पंडाल लगाए जाते हैं। इस बार भी जिले में 1000 से अधिक मां के पंडाल लगाए जाने की उम्मीद नजर आ रही है।
मंदिरों में सफाई और सजावट का कार्य प्रारंभ
3 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही है नवरात्रि को लेकर भिंड जिले में मंदिर समितियों की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में रेहुकुला देवी, पावई वाली मां, संतोषी माता का मंदिर, कालका मंदिर, काली मां का मंदिर, वैष्णो देवी का मंदिर सहित कई माता के मंदिरों पर साफ-सफाई व सजावट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। भक्तों में इस बार खासा उत्साह भी नजर आ रहा है।
नवरात्रि को लेकर इस बार सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी कर ली गई हैं। भिंड एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि नवरात्रि प्रारंभ होने से लेकर विसर्जन तक की तैयारियां पूरी की गईं। शहर में जो मां के पंडाल लगाए जाने को लेकर निर्देश में सड़कों पर पंडाल ना लगाना, बिजली की लाइन की नीचे पंडाल ना लगाना आदि बातों को ध्यान में रखने की बात कही गई। इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: Man Killed Dog: इंसान से हैवान बने आरोपी ने जानवर को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: इन मंत्रो के जाप से प्रसन्न होंगे पितृ, घर पर बरसेगी पितरों की कृपा