Female Worker Assault: इंदौर में महिला सफाई कर्मचारी से कांग्रेस नेता के पोते ने की मारपीट, लगे गंभीर आरोप

Female Worker Assault: इंदौर। इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब दिलाने वाली महिला सफाई कर्मचारी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस पूरे मामले में नेता के परिजनों...
female worker assault  इंदौर में महिला सफाई कर्मचारी से कांग्रेस नेता के पोते ने की मारपीट  लगे गंभीर आरोप

Female Worker Assault: इंदौर। इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब दिलाने वाली महिला सफाई कर्मचारी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस पूरे मामले में नेता के परिजनों ने भी महिला कर्मचारी और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर सफाई महिला कर्मचारी के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

डंडा मारने पर कर्मचारी का टूटा हाथ:

बता दें कि पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। एरोड्रम थाना क्षेत्र के महावीर बाग में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर शुक्ला के पोते आर्यन शुक्ला ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए डंडा मार दिया। इससे महिला सफाई कर्मचारी का हाथ फ्रेक्चर होना बताया जा रहा है। इसके बाद महिला सफाई कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस से की और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आर्यन शुक्ला की तलाश शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही थाने पहुंच गए कृपाशंकर शुक्ला:

जैसे ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला को लगी तो वह थाने में जाकर कुर्सी डालकर बैठ गए। इस दौरान मीडिया भी पूरे मामले को कवर करने के लिए वहां पर पहुंचा। मीडिया कर्मियों को देखकर कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला भड़क गए और उन्होंने मीडिया कर्मियों के कैमरे बंद करवा दिए। साथ ही इस पूरे मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपा शंकर शुक्ला की बहू एवं कांग्रेस नेता सोनिया शुक्ला का कहना है कि महिला सफाई कर्मी और उनका बेटा आए दिन उनके घर के बाहर खड़े हो जाते हैं।

सफाई कर्मचारी के बेटे पर गंभीर आरोप:

सोनिया शुक्ला ने बताया कि सफाई कर्मचारी का बेटा उनकी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता था। आज भी वह इसी तरह की हरकत कर रहा था। इस बात का विरोध आज जब उनके घर में मौजूद बच्चियों ने किया तो महिला सफाई कर्मचारी और उनका बेटा बच्ची के साथ विवाद करने लगे। घर में मौजूद आर्यन शुक्ला को घर के बाहर विवाद होने की जानकारी लगी तो वह अपनी बहनों की सुरक्षा के चलते घर से बाहर आया और इसी दौरान उन्होंने आर्यन पर हमला कर दिया।

बचाव में आर्यन ने इस तरह से घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल, हम भी पूरे मामले की शिकायत लेकर थाने पर आए हैं लेकिन पुलिस हमारी ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर अब पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से जाएगी।

ये भी पढ़ें: Who is George Kurien: एमपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी, इतनी है कुल संपत्ति

ये भी पढ़ें: निजी स्कूल और बुक सेलर से सांठगांठ कर फर्जी ISBN किताबों से अवैध कमाई करने वाले पब्लिकेशन एजेंट की जमानत अर्जी खारिज

Tags :

.