उपचुनाव से पहले बुरे फंसे MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, दिग्गी राजा समेत इन नेताओं के खिलाफ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?
FIR Against Congress Leaders भोपाल: एक ओर उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। दरअसल, बीजेपी ने दिग्विजय सिंह (FIR against Congress leaders) समेत कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पूरा मामला एक पुराना वीडियो से जुड़ा है, जिसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शेयर किया था। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
दिग्विजय सिंह समेत 3 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि थाने में दर्ज लिखित शिकायत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत तीनों नेताओं पर विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत (Vijaypur BJP candidate Ram Niwas Rawat ) की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार का करीब 6 साल पुराना वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करने पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता हेमंत कटारे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दिग्विजय सिंह ने X पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार, 24 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत का एक पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि तीनों कांग्रेस नेताओं पर बीएनएस-2023 की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके तहत एक महीने की कैद या 200 रुपए का जुर्माना हो सकता है।
कांग्रेस पर बरसे BJP प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है, "कांग्रेस के पास उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को चुनौती देने के लिए कुछ नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता पुराना वीडियो लेकर आए हैं। अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो विकास के मुद्दे पर उपचुनाव लड़ें, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि इस वक्त उनके पास बीजेपी उम्मीदवार को चुनौती देने के लिए कुछ भी नहीं है।"
ये भी पढ़ें: Raghavji News: सीडी कांड मामले में पूर्व वित्त मंत्री राघव जी को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट