ग्वालियर में चिकनगुनिया का कहर: किसकी लापरवाही से गई शख्स की जान, पहली मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
Chikungunya in Gwalior ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में चिकनगुनिया का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां लगभग हर घर में चिकनगुनिया जैसे लक्षण (Chikungunya Patients in Gwalior) वाले मरीज मौजूद हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद भी प्रशासन ने अब तक न तो कोई सर्वे कराया है और न ही चिकनगुनिया के वेरिएंट का पता लगाया है। चिकनगुनिया के मरीजों की बढ़ोतरी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सिर्फ एक बार आई और फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करके खानापूर्ति कर दी। उसके बाद से अभी तक प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं ली है।
प्रशासन की लापरवाही के चलते ग्वालियर में चिकनगुनिया से पहली मौत!
शहर के लोगों स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग ने उनकी कॉलोनी को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। लोगों को कहना है कि प्रशासन के द्वारा दावा (Chikungunya in Gwalior) किया गया था कि हर दिन डॉक्टर के द्वारा सर्वे और नियमित जांच कराई जाएगी, लेकिन कोई टीम वहां पर न तो सर्वे करने गई है और न ही किसी के सैंपल लिए गए हैं।
सबसे अधिक दीनदयाल नगर में चिकनगुनिया के लक्षण
रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर की दीनदयाल नगर क्षेत्र (Chikungunya in DD Nagar Area) में लगभग 5000 मरीजों में चिकनगुनिया जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इसके आसपास के क्षेत्र बलराम नगर और कुंज विहार सहित आसपास की कॉलोनी में भी स्थिति चिंताजनक है।
हाईकोर्ट भी लगा चुका है फटकार
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की कमियों को लेकर हाईकोर्ट ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में कोर्ट ने कलेक्टर, सीएमएचओ के अलावा अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी हालात जस के तस दिखाई दे रहे हैं।
अब हरकत में स्वास्थ्य विभाग की टीम
ग्वालियर शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों में बढ़ोतरी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर घर में टीम को भेजा जाएगा और डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की जांच (Chikungunya Symptoms) की जाएगी। जल्द से जल्द चिकनगुनिया और डेंगू र काबू पा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में डेंगू के बाद चिकनगुनिया का कहर, 400 मरीज, जानिए कारण, लक्षण और सावधानी
ये भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम में भड़की आग, 30 से अधिक लोग झुलसे
ये भी पढ़ें: Gwalior Scam News: हितग्राहियों को राशन के बदले नोट, पीडीएस संचालक की नियत में खोट!