Gwalior Scam News: हितग्राहियों को राशन के बदले नोट, पीडीएस संचालक की नियत में खोट!

Gwalior Scam News: ग्वालियर में पीडीएस केंद्र संचालक द्वारा राशन की जगह नकद रूपए बांटे, जिससे गरीबों को मिलने वाले मुफ़्त राशन का ग़लत इस्तेमाल हो रहा है।
gwalior scam news  हितग्राहियों को राशन के बदले नोट  पीडीएस संचालक की नियत में खोट

Gwalior Scam News: ग्वालियर। आपने अक्सर सरकारी राशन घोटाले की ख़बरें तो कई बार सुनी होंगी लेकिन ग्वालियर में पीडीएस में फ़र्ज़ीवाड़े की एक अलग ही तस्वीर सामने आयी है। यहां हितग्राहियों को मिलने वाले राशन के बदले पीडीएस केंद्र संचालक द्वारा लोगों को रूपए थमाए जा रहे हैं। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से समझते हैं?

राशन की जगह रूपए बांटने का मामला

असल में यह मामला ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित शताब्दी पुरम इलाके का है। यहां संचालित दुकान नंबर 225 अनुज प्राथमिक सरकारी भंडार शताब्दीपुरम में केंद्र संचालक द्वारा PDS राशन वितरण की जगह हितग्राहियों से अंगूठा लगाकर 100 रूपया प्रति सदस्य के हिसाब से दिए जा रहे हैं। इसकी तस्वीरें भी मीडिया के कैमरे में कैद हो गई। केंद्र संचालक द्वारा यहां यदि किसी हितग्राही के घर पांच सदस्य हैं, तो महीने में मिलने वाला राशन के बदले उन पांच सदस्यों के लिए 5 सौ रूपये थमाए जा रहे है।

गरीबों के साथ धोखाधड़ी

इस तरह ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाले मुफ़्त राशन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन श्रीवास्तव से बात की गई। उनका कहना था कि इस तरह हितग्राहियों को राशन की जगह राशि के वितरण का कोई प्रावधान नहीं है। यह पूरी तरह गलत है और अगर कोई भी यहां आकर शिकायत करता तो केंद्र संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Mukesh Malhotra Congress: बीजेपी ने डराया, धमकाया और 5 करोड़ का दिया ऑफर - मुकेश मल्होत्रा

यह भी पढ़ें: Kevda Swami Bhairavnath Mandir: एमपी के इस मंदिर में जंजीरों से बंधे हैं भगवान, बच्चों के साथ इस रूप में खेलते थे आराध्य देव

Tags :

.