Fraud From Kisan App: फर्जी किसान एप के जरिए साइबर ठगों ने किसानों के अकाउंट में लगाई सेंध, आप भी हो जाएं सावधान!
Fraud From Kisan App: भिंड। जिले में करीब आधा दर्जन लोगों के साथ अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। लोगों के व्हाट्सएप पर फर्जी पीएम किसान एप की लिंक भेजकर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अभी तक कई किसानों को लाखों रूपए का चूना लगे चुके हैं। फ्रॉड किसानों के मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं। और जैसे ही इस लिंक को लोग ओपन करने के लिए क्लिक करते हैं, तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है। नेटवर्क चले जाने के बाद उपभोक्ताओं का आधार कार्ड भी ब्लॉक कर दिया जाता है।
किसानों से साइबर ठगी
ओटीपी के बाद नेटवर्ग चला जाता है फिर आधार कार्ड ब्लॉक हो जाता है। इसकी वजह से उपभोक्ता अपने थंब इंप्रेशन का उपयोग भी नहीं कर पाता। इसी बीच साइबर क्राइम करने वाले ठग ई- सिम एक्टिवेट कर लेते हैं। इसकी वजह से ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति का डाटा साइबर क्राइम करने वाले ठग के पास पहुंच जाता है। उपभोक्ता का डाटा हैक करके ये ठग उनके बैंक अकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं। किसानों से इस तरह की ठगी के कई मामले अभी तक सामने आ चुके हैं।
#Bhind :- साइबर ठगों ने बनाई फर्जी प्रधानमंत्री किसान एप
भिंड जिले में करीब आधा दर्जन लोगों के साथ अनोखी ठगी का मामला सामने आया है। लोगों के मोबाइल व्हाट्सएप पर फर्जी पीएम किसान एप की लिंक भेजी जाती है और ओटीपी डालते ही साइबर ठग खाते रुपए आसानी से निकाल लेते हैं।… pic.twitter.com/zbV72RsgRe
— MP First (@MPfirstofficial) September 26, 2024
लोगों ने साइबर पुलिस से की शिकायत
जब मामले के गहराई तक हमने पता किया तो भिंड के गिर्राज तोमर एवं अमन झां के अलावा फर्जी किसान ऐप लिंक के जरिए साइबर क्राइम ठगों के द्वारा कुछ अन्य लोग भी इसके शिकार हुए। ज्यादातर शनिवार को साइबर क्राइम के ठग लोगों के साथ ठगी को अंजाम देते हैं ताकि उपभोक्ता रविवार को बैंक बंद होने की वजह से अपने साथ हुई ठग को नहीं बचा पाता। फर्जी किसान ऐप की लिंक के जरिए ठगी को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक सिंह तोमर ने बताया कि भिंड जिले में लोगों के व्हाट्सएप पर भेजी गई फर्जी किसान ऐप की लिंक से लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है, जिसकी साइबर पुलिस जांच कर रही है। डीएसपी ने कहा कि लोग ऑनलाइन ठगी से बचें और किसी भी प्रकार की फर्जी लिंक को क्लिक न करें।
यह भी पढ़ें: Bhopal Minor Death: दो दिन बाद पड़ोसी के घर की टंकी में मिला नाबालिग सृष्टि का शव, पांच थानों की पुलिस कर रही पड़ताल