इंदौर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- बांग्लादेश पर 'आर्थिक स्ट्राइक' शुरू...

Giriraj Singh Visit Indore इंदौर: हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh...
इंदौर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान  बोले  बांग्लादेश पर  आर्थिक स्ट्राइक  शुरू

Giriraj Singh Visit Indore इंदौर: हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh on Economic strike begins on Bangladesh) ने कहा है कि एक तरह से बांग्लादेश पर आर्थिक स्ट्राइक तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह के हालात चल रहे हैं उसके बाद हमने टेक्सटाइल उद्योगों की क्षमता में बढ़ोतरी की है। केंद्रीय मंत्री ने क्या कुछ कहा है, आइए विस्तार से जानते हैं।

टेक्सटाइल उद्योगों की क्षमता में बढ़ोतरी

एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। पोलो ग्राउंड स्थित बुनकर सेवा केंद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य दुनिया में भारत को एक नंबर बनाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए धार स्थित पीएम मित्र पार्क में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां पर एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।"

बांग्लादेश पर आर्थिक स्ट्राइक शुरू- गिरिराज सिंह

इसके साथ ही बातों बातों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संकेतो में बांग्लादेश पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में जिस तरह के हालात चल रहे हैं, उसके बाद हमने टेक्सटाइल उद्योगों की क्षमता में बढ़ोतरी की है। पिछले 2 महीने में गारमेंट्स का 35 फीसदी और टेक्सटाइल का 11 फीसदी एक्सपोर्ट का काम बढ़ा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बुनकरों को बताया कि वे किस तरह से अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।"

बांग्लादेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री होगी प्रभावित?

जिस तरह से गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री की क्षमता बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि,  भारत बांग्लादेश पर आर्थिक स्ट्राइक कर इस बाजार को कवर करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में इससे कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्या आने वाले दिनों में बांग्लादेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री (Textile Industry in Bangladesh) पर इसका असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Dewas Protest News: 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना जारी, एक करोड़ मुआवजे की मांग

ये भी पढ़ें: Foreign Couples Marriage: अमेरिका दूल्हा और पेरू की दुल्हन सहित 3 कपल्स ने भारतीय परंपरानुसार रचाई शादी, जिंदगी भर साथ निभाने का किया वादा

Tags :

.