Dewas Protest News: 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना जारी, एक करोड़ मुआवजे की मांग

Dewas Protest News: देवास। सतवास थाने में हुई युवक की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सतवास थाने के बाहर धरने पर बैठे।
dewas protest news  24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना जारी  एक करोड़ मुआवजे की मांग

Dewas Protest News: देवास। सतवास थाने में हुई युवक की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सतवास थाने के बाहर धरने पर बैठे। साथ में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। परिजनों की मांग है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। परिजनों की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी धरने पर बैठे रहे।

थाने में हो गई थी युवक की मौत

बता दें कि सतवास थाने में बीती रात मुकेश नामक युवक की पुलिस कस्टडी में मोत हो जाने पर परिवार का आक्रोश लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। परिवार की मांग थी कि पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए। वहीं, यहां पहुंचे नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार को सरकार की और से एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। बता दें कि देवास के सतवास थाने पहुंचे जीतू पटवारी पिछले 5 घंटे से पीड़ित परिवार के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।

अपनी मांग पर अढ़े परिजन

जीतू पटवारी ने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखते हुए बताया कि मैं आज पीड़ित परिवार के साथ हूं। हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखें हैं, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवार उठ रहे हैं। वहीं, जब तक थाने (Dewas Protest News) के पुलिस वालों को निलंबित नहीं किया जाता, तब हमारा धरना जारी रहेगा और कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता राशि भी दी गई। प्रशासन से यह मांग की गई कि मृतक मुकेश के परिवार के बच्चों को पढ़ाई का खर्चा दिया जाए। उसकी माता के लिए भी कुछ व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें: Bhind Land Dispute: जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक की मौत दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Avadheshanand Giri Maharaj: अवधेशानंद गिरी महाराज ने महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात, हिंदू राष्ट्र पर ये क्या बोल गए संत!

Tags :

.