Goddess Idol Controversy: दुर्गा जी की मूर्ति को बुर्खा पहनाने पर इंदौर में मचा हड़कंप, बजरंग दल ने खोला मोर्चा
Goddess Idol Controversy: इंदौर। देशभर में कल से नवरात्रि के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कई जगह पर अलग-अलग माता दुर्गा की प्रतिमा बनाकर तैयार भी हो गई। लेकिन, इंदौर में एक मूर्ति कलाकार ने इस तरह की मूर्ति बनाई जिसके कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस पूरे मामले में जैसे ही बजरंग दल को सूचना लगी तो दल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मूर्तिकार ने बनाई विवादित मूर्ति
देशभर में नवरात्रि को लेकर तैयारी की जा रही हैं और कई पंडाल माता दुर्गा के स्वागत में सज भी चुके हैं। कई मूर्ति कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दुर्गा जी की प्रतिमा को बनाया। इसी दौरान इंदौर के एक मूर्ति को लेकर बजरंग दल ने हंगामा की स्थिति निर्मित कर दी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मुखबिर से यह सूचना मिली कि खजराना थाना क्षेत्र में एक मूर्ति कलाकार के द्वारा माता की बुर्खा पहनी हुई दुर्गा प्रतिमा बनाई है। मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी और बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मूर्तिकार के चेहरे पर कालिक पोत और पूरे मामले की जानकारी खजराना पुलिस को दी। साथ ही मूर्ति बनाने वाले कलाकार को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।
मामले की हो रही जांच
पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर धार्मिक भावना आहत होने के तहत प्रकरण दर्ज किया। पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। जिस तरह से मूर्ति कलाकार ने माता को बुर्खा पहनाया है, उसके कारण आने वाले दिनों में पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर सकती है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Rajendra Bharti: दतिया से नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती जल्द थामेंगे बीजेपी का कमल!
ये भी पढ़ें: Mobile Court Challan: मजिस्ट्रेट ने मोबाइल कोर्ट लगाकर मौके पर कटवाए अधिकारियों के चालान, नगर निगम सीएमओ हुईं नाराज