Guna Crime News: युवक पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में रेफर

Guna Crime News: गुना। मक्सूदनगढ़। नगर के भोपाल रोड पर आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक युवक पर सरेआम तलवार से हमला कर दिया गया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार,...
guna crime news  युवक पर तलवार से हमला  गंभीर हालत में रेफर

Guna Crime News: गुना। मक्सूदनगढ़। नगर के भोपाल रोड पर आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक युवक पर सरेआम तलवार से हमला कर दिया गया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभिषेक नाम के युवक पर मुकेश सोनी नाम के व्यक्ति ने अचानक तलवार से हमला कर दिया।

तलवार से युवक पर हमला

इस हमले में अभिषेक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे मक्सूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मक्सूदनगढ़ से बाहर रेफर कर दिया। फिलहाल, उसे बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मक्सूदनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हमलावर मुकेश सोनी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले की असली वजह क्या थी।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुए इस हमले से नगरवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। नगरवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र की शांति भंग कर सकती हैं, इसलिए जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मक्सूदनगढ़ पुलिस का कहना है कि हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस हमले के पीछे की असली वजह का भी खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP News: वोट दिलाऊ फैसले चुनाव जीतने के लिए लेने पड़ते हैं - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

ये भी पढ़ें:  Jabalpur News: जबरन पीएम आवास लेने सरकारी ऑफिस में घुसे दबंग, पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी

Tags :

.