Guna Murder Case: बेटी से बात करता था उसका प्रेमी, नाराज पिता-पुत्र ने कर दी युवक की हत्या
Guna Murder Case: गुना। जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर के पास रोड किनारे खंती में युवक का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाई ली है। इस मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में लड़की से प्रेम प्रसंग से नाराज प्रेमिका के पिता और भाई द्वारा प्रेमी युवक की हत्या कर सबूत छिपाने के लिए छिपाने के लिए लाश को राजस्थान बॉर्डर के पास रोड किनारे एक खंती में फेंक दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर उसका भाई सोनू मृत अवस्था में पड़ा था।
प्रेम-प्रसंग के चलते वारदात
इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की। जांच के दौरान मृतक सोनू भील के परिजन एवं अन्य साक्षियों से अलग-अलग पूछताछ कर कथन लिए। जिसमें जानकारी लगी कि मृतक सोनू भील राजस्थान के ऊमरथाना क्षेत्र के ग्राम महराजपुरा निवासी रघुवीर भील की लडक़ी से बातचीत करता था। इसी बात पर दिनांक 14 सितंबर की रात में मृतक सोनू भील का रघुवीर भील व उसके लडक़े सोनू भील से विवाद हो गया था। आसपास के लोगों के आ-जाने से झगड़ा शांत हो गया था। विवाद के बाद से ही मृतक सोनू भील गायब था।
शव को करंट फेंसिंग पर फेका
16 सितंबर को मृतक सोनू भील का शव ऊमरथाना के आगे नाले के पास रोड किनारे मिला था,जिसके सिर व शरीर में चोट के निशान थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मृतक को सिर में डंडा मारा था। इससे वह नीचे गिर गया और फिर उसके शव को खेत पर करंट वाली फेंसिंग तार पर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: बैतूल में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के पास कैमरा मिलने से बवाल, "शराब के नशे में धुत रहती है छात्रावास की अधीक्षिका"
ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग