Guna police station Firing: गुना में पुलिस की बड़ी लापरवाही, कैंट थाने में गोली चलने से हड़कंप
Guna police station Firing गुना: मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कैंट थाने के अंदर गोली चलने से हड़कंप मच गया है। आज ( गुरुवार, 19 सितंबर) सुबह एचसीएम रूम के अंदर आरक्षक माखन चौधरी की बंदूक से गोली चल गई। गोली चलने की घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूत्रों के अनुसार एचसीएम रूम के अंदर आरक्षक द्वारा बंदूक लोड करते समय ट्रिगर दबने से फायर (Firing in Cantt Police Station Guna) हुआ।
इससे पहले भी चली थी गोली
बता दें कि, इस घटना से पहले भी एडिशनल एसपी के गनमैन से गोली (Guna police station Firing) चलने की घटना सामने आई थी। एडिशनल एसपी के गनमैन से पिस्टल साफ करते समय ट्रिगर दबने से ड्राइवर के पैर में गोली लग गई थी। ऐसे में एक बार फिर से थाने में गोली चलने की दूसरी घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। आखिर बार-बार इस तरीके से लापरवाही क्यों बरती जा रही है।
बंदूक में फंस गई थी गोली- टीआई
वहीं, इस घटना के संबंध में जब कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव का कहना है, "गोली बंदूक में फंसी रह गई थी, जिसके बाद थाने के अंदर बने एचसीएम रूम में चल गई। फिलहाल इस घटना (Shots fired at Cantt police station in Guna) की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा कि आखिर गोली क्यों चली। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा कि आखिर थाने में गोली कैसे चली।"
ये भी पढ़ें: Bhopal Rape Case: भोपाल में दरिंदगी की सारी हदें पार, टीचर ने तीन साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार
ये भी पढ़ें: Cow As National Animal: गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए शंकराचार्य करेंगे आंदोलन