Bhopal Rape Case: भोपाल में दरिंदगी की सारी हदें पार, टीचर ने तीन साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार
Bhopal Rape Case: भोपाल। प्रदेश की राजधानी में एक निजी स्कूल में तीन साल की मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने स्कूल टीचर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। जब बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो बच्ची की मां ने शरीर पर चोट के निशान देखे। मां ने जब मासूम से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में गंदे अंकल ने उनके साथ यह किया। मां ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को इसकी शिकायत की थी लेकिन स्कूल ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
स्कूल में किया गंदा काम
घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब बच्ची स्कूल से घर लौटी। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल में उसके साथ गलत काम हुआ है। मां तुरंत बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची और मैनेजमेंट में इसकी शिकायत की लेकिन स्कूल की तरफ से उस कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद मां कमला नगर थाने में पहुंची और टीचर के विरुध्द एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।
सीएम सहित कई नेताओं ने किया ट्वीट
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कई नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। पीसीसी चीफ ने प्रदेश को क्राइम स्टेट बताया और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बच्चियों की सुरक्षा के मामले में फेल हो चुकी है। जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रदेश में आ रही राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है। pic.twitter.com/7bP31JlxX7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 18, 2024
अब इस मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि स्कूल में हुए गलत काम को लेकर आरोपी को सख्त सजा के निर्देश दिए। इस मामले को स्पेशल कोर्ट में चलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य, घृणित, शर्मनाक और निंदनीय है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
ये भी पढ़ें: Umaria Crime News: दहेज की लालच में ससुराल वालों पर गर्भवती बहू को जलाकर मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस