Bhopal Rape Case: भोपाल में दरिंदगी की सारी हदें पार, टीचर ने तीन साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

Bhopal Rape Case: भोपाल। प्रदेश की राजधानी में एक निजी स्कूल में तीन साल की मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने स्कूल टीचर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। जब बच्ची स्कूल से घर...
bhopal rape case  भोपाल में दरिंदगी की सारी हदें पार  टीचर ने तीन साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

Bhopal Rape Case: भोपाल। प्रदेश की राजधानी में एक निजी स्कूल में तीन साल की मासूम के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने स्कूल टीचर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। जब बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो बच्ची की मां ने शरीर पर चोट के निशान देखे। मां ने जब मासूम से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में गंदे अंकल ने उनके साथ यह किया। मां ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को इसकी शिकायत की थी लेकिन स्कूल ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

स्कूल में किया गंदा काम

घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब बच्ची स्कूल से घर लौटी। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल में उसके साथ गलत काम हुआ है। मां तुरंत बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची और मैनेजमेंट में इसकी शिकायत की लेकिन स्कूल की तरफ से उस कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद मां कमला नगर थाने में पहुंची और टीचर के विरुध्द एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।

सीएम सहित कई नेताओं ने किया ट्वीट

इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कई नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। पीसीसी चीफ ने प्रदेश को क्राइम स्टेट बताया और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बच्चियों की सुरक्षा के मामले में फेल हो चुकी है। जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रदेश में आ रही राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

अब इस मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि स्कूल में हुए गलत काम को लेकर आरोपी को सख्त सजा के निर्देश दिए। इस मामले को स्पेशल कोर्ट में चलाने का प्रयास करूंगा। यह कृत्य, घृणित, शर्मनाक और निंदनीय है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Umaria Crime News: दहेज की लालच में ससुराल वालों पर गर्भवती बहू को जलाकर मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: Controversial Statement On Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, FIR दर्ज करने मांग

Tags :
BhopalBhopal Crime NewsBhopal Minor Girl Rape Case، Teacher Rape Minor Girl in BhopalBhopal News TodayBhopal Private schoolBhopal Rape CaseCM Mohan yadavJitu patwariJitu Patwari statement Bhopal Rape CaseJitu Patwari Wrote Letter to President Droupadi MurmuMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMinor Girl Rapemohan yadavMP BJPMP Congressmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPresident Droupadi Murmu NewsPresident of India Droupadi Murmu Ujjain VisitPrivate school teacher held for raping 3-year-old girl studentRape CapitalRape in BhopalRape in private school in BhopalRape of girl in schoolSchool Education Minister Uday Pratap Singhएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एमपी समाचारजीतू पटवारीजीतू पटवारी का बयान भोपाल रेप केसजीतू पटवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्रनाबालिग लड़की से बलात्कारनिजी स्कूल का शिक्षक को 3 साल की छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तारभोपालभोपाल क्राइम न्यूजभोपाल नाबालिग लड़की बलात्कार मामलाभोपाल निजी स्कूलभोपाल न्यूज टुडेभोपाल में निजी स्कूल में रेपभोपाल में रेपभोपाल में शिक्षक ने नाबालिग लड़की से बलात्कारमध्य प्रदेश कांग्रेसमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश भाजपामध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोहन यादवराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूरेप कैपिटलस्कूल में बच्ची से रेप

.