Gwalior Accident Dispute: VIP मूवमेंट के दौरान आर्मी मेजर और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट! जानिए क्या है पूरा मामला?
Gwalior Accident Dispute ग्वालियर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के वीआईपी मूवमेंट के दौरान आर्मी की मेजर और ट्रैफिक पुलिस जवान के बीच एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आर्मी मेजर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस वहां पहुंची और मेजर को अपनी साथ गाड़ी में बिठाकर गोला का मंदिर थाने ले गई।
आर्मी के मेजर और ट्रैफिक जवान के बीच मारपीट
वहीं, गुरुवार देर शाम आमी मेजर और ट्रैफिक पुलिस के बीच विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। VIP मूवमेंट के दौरान MITS कॉलेज के सामने आर्मी के मेजर और ट्रैफिक जवान के बीच मारपीट मामले में रिटायर्ड फौजी (Retired army man protested) भी मेजर के समर्थन में उतर आए हैं।
मेजर के समर्थन में उतरे रिटायर्ड फौजी
आर्मी के मेजर, उनकी पत्नी और बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजी विरोध प्रदर्शन करने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दोषी ट्रैफिक जवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, उर्जा मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान हंगामा
वीआईपी मूवमेंट के दौरान हंगामा की सूचना लगते ही पुलिस के अधिकारी भी फौरन मौके पर पहुंच गए। दोनों ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट (Gwalior Accident Dispute) करने के आरोप लगाए। इस मामले में देर रात तक कागजी कार्रवाई होती रही।
ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस और मेजर के बीच विवाद
बता दें कि सीएम मोहन यादव ग्वालियर दौर पर थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में 28 को होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक खत्म होने के बाद जब सीएम की गाड़ियों का काफिला MITS कॉलेज इंद्रमणि नगर चौराहा से निकलने वाला था तो ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता ब्लॉक कर दिया। इस दौरान शताब्दीपुरम में रहने वाले आर्मी में मेजर पद पर तैनात आशीष चौहान अपनी पत्नी बहन और एक दोस्त के साथ इंद्रमणि नगर तिराहे से कार में सवार होकर जा रहे थी।
ट्रैफिक पुलिस और मेजर के बीच मारपीट
इसी दौरान इनोवा गाड़ी के चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद इनोवा का चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी मेजर ने अपनी गाड़ी रोकी और उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने मेजर को रोक दिया। इसको लेकर पुलिस और मेजर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मेजर ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा और मारपीट को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपनी गाड़ी रोकी और मेजर को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई।
आर्मी मेजर की पत्नी का क्या है आरोप?
वहीं, आर्मी मेजर की पत्नी का कहना है, "हम वहां से गुजर रहे थे तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने मेरे पति से बेवजह विवाद किया। विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की और क्राइम ब्रांच पुलिस (Gwalior Accident) मेरे पति को गाड़ी में उठाकर ले गए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो क्राइम ब्रांच पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की।"
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, CSP नागेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "ट्रैफिक पुलिसकर्मी और आर्मी के मेजर का किसी बात को लेकर विवाद (CM Mohan Yadav VIP movement) हो गया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे। दोनों पक्षों को थाने में भिजवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।"
ये भी पढ़ें: Road Accident Datia: तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को रौंदा, मौके पर हुई मौत
ये भी पढ़ें: Bhind Murder News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, 3 गिरफ्तार