Gwalior Crime News: इंस्टाग्राम रिल्स देख लड़की को हुआ प्यार, पहली मुलाकात में सफेद बाल देख उड़ गए होश, फिर जो हुआ...

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर युवक ने किसी ओर युवक का फोटो लगाकर युवती से दोस्ती की। जब युवती युवक से मिलने पहुंची तो युवक का चेहरा...
gwalior crime news  इंस्टाग्राम रिल्स देख लड़की को हुआ प्यार  पहली मुलाकात में सफेद बाल देख उड़ गए होश  फिर जो हुआ

Gwalior Crime News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर युवक ने किसी ओर युवक का फोटो लगाकर युवती से दोस्ती की। जब युवती युवक से मिलने पहुंची तो युवक का चेहरा देख उसके होश उड़ गए। साथ ही युवती ने दोस्ती तोड़ दी। दोस्ती टूटने से नाराज युवक उसे फोन पर परेशान करने लगा।

दोस्ती टूटने पर युवती को परेशान करने का आरोप

पीड़िता के अनुसार, नाराज युवक ने युवती को धमकी (Instagram viral reels in Gwalior) दी की वह उससे दोस्ती नहीं की तो बदनाम कर देगा और अगर किसी ओर से शादी की तो जिंदा नहीं छोड़ेगा। उसकी धमकी से डर कर युवती ने थाने में शिकायत की। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी की रहने वाली 19 साल की युवती की दोस्ती 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर अरविंद बाथम नाम के युवक से हुई थी। फिर उन दोनों की इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत होने लगी और दोनों ने एक दूसरे से रेलवे स्टेशन पर मिलने का प्लान बनाया। जब वहां युवती रेलवे स्टेशन पर युवक से मिलने पहुंची तो वहां युवक इस्टाग्राम पर लगी उसकी फोटो से अलग था। युवती ने उस वक्त इंस्टाग्राम पर बने दोस्त अरविंद नाम के युवक से बातचीत की और युवती ने युवक से दोस्ती खत्म कर बातचीत नहीं करेगी। इस बात से नाराज अरविंद ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उससे बातचीत नहीं की तो वहां उसे बदनाम कर देगा।

रिश्तेदारों को मैसेज कर युवती को बदनाम करने की कोशिश

आरोपी युवक ने युवती को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने शादी की तो जान से मार देगा। ऐसे में युवती जब घर पहुंची तो वह उसे फोन पर परेशान करने लगा। धमकी देने लगा कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो फोटो वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी युवक दोस्तों और रिश्तेदारों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करके उसे बदनाम करने लगा। युवक की इस हरकतों से परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वहीं, एएसपी ग्वालियर निरंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि (Gwalior Crime News ) करते हुए कहा, "पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: Alirajpur Crime News: कुल्हाड़ी से व्यक्ति पर जानलेवा हमला, सिर में फंसी कुल्हाड़ी

ये भी पढ़ें: Umaria News: जिंदा महिला को दस्तावेजों में मृत बताने वाले दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

Tags :

.